अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का छठा चरण 17 से 31 अक्टूबर तक आयोजित होगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिए जाएंगे.
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि छठवें चरण में 414 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति अपने साथ जरूर लाएं. इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. ऐसे अभ्यर्थी जो विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं, वे विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें.
पढ़ें: RPSC: आरएएस भर्ती परीक्षा 2021 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार 7 से 18 अगस्त तक होंगे
बता दें कि आरएएस इंटरव्यू के 5वें चरण के साक्षात्कार जारी हैं. ये 12 अक्टूबर तक संपन्न होंगे. राज्य सेवा के 363 पद और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों के लिए साक्षात्कार आयोग की ओर से लिए जा रहे हैं. गौरतलब है कि 20 और 21 मार्च, 2022 को मुख्य परीक्षा का आयोजन राजस्थान के विभिन्न जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. आयोग ने 30 अगस्त, 2022 को आरएएस मेंस का परिणाम जारी किया था. इसमें 2174 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया था.
आरएएस भर्ती 2023 की प्रक्रिया जारी: जानकारी के मुताबिक आरएएस प्री 2023 परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर को आयोजित की गई. आयोग ने मॉडल कुंजी जारी की थी. इसकी अंतिम तिथि बीते गुरुवार को थी. इसके बाद आयोग फाइनल आंसर की जारी करेगा. आयोग के सूत्रों की मानें तो आयोग इस माह के अंत तक आरएएस प्री परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर सकता है.