ETV Bharat / state

अजमेर : रोडवेज बस ने टैंपो का इंतजार कर रहे भाई-बहनों का मारी टक्कर...बहनें गंभीर घायल

मसूदा रोड स्थित बाडी घाटी में शुक्रवार दोपहर में एक रोडवेड बस के चालक ने लापरवाही से बस चलाकर टैंपों का इंतजार कर रहे तीन भाई बहनों को चपेट में ले लिया. हादसे में तीनों घायल हो गए. दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई.

Road accident in Beawar, Ajmer  Two sisters injured in road accident in Beawar,  Beawar Roadways bus accident
रोड़वेज हादसे में बहनों को अस्पताल में भर्ती कराया
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 9:37 PM IST

ब्यावर (अजमेर). मसूदा रोड स्थित बाडी घाटी में रोड़वेज बस ने बस से तीन भाई बहनों को चपेट में ले लिया. हादसे में बहनों की हालत गंभीर है. भाई को मामूली चोटें आई हैं. घायल बहनों को एकेएच अस्पताल में उपचार जारी है.

मसूदा रोड स्थित बाडी घाटी में शुक्रवार दोपहर में एक रोडवेड बस के चालक ने लापरवाही से बस चलाकर टैंपों का इंतजार कर रहे तीन भाई बहनों को चपेट में ले लिया. हादसे में तीनों घायल हो गए. दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना के बाद एकेएच की 108 एंबुलैंस की सहायता से दोनों बहनों को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में लाकर भर्ती करवाया गया.

पढ़ें- अजमेर- 950 करोड़ के गबन का आरोपी गिरफ्तार...संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी का प्रबंधक है विक्रम

घायल लड़कियों का इलाज जारी है. मामूली रूप से चोटिल हुए भाई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस चालक बस लेकर मौके से भाग छूटा. पीड़ितों की और से सिटी थाना पुलिस में बस चालक के खिलाफ शिकायत दी गई है.

जानकारी के अनुसार लसाडिया निवासी शाहरूख पुत्र बाबू खान शुक्रवार दोपहर में अपनी बहनों नजमा और फरजाना के साथ बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहा था. इस दौरान बाडी घाटी में शाहरूख की बाइक खराब हो गई. वह बहनों के साथ बाडी घाटी में टैंपों का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान मसूदा की तरफ से आई रोजवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी.

पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत देने की मांग

देश में बड़ रही पेट्रो पदार्थाे की कीमतों से आमजन पर बढने वाले आर्थिक बोझ को कम करने के लिए राज्य के सीएम से पेट्रो पदार्थाे पर टैक्स में राहत देने की मांग की है. इस हेतु ब्यावर जीप-कार, टैक्सी यूनियन चालक हेल्प लाइन ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया है. तहसीलदार के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि देश में प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों मे वृद्धि हो रही है जिसके सीधा असर आमजन पर पड़ रहा है.

Road accident in Beawar, Ajmer  Two sisters injured in road accident in Beawar,  Beawarअजमेर ब्यावर पेट्रोल डीजल में राहत देने की मांग,  Roadways bus accident
जीप-कार, टैक्सी यूनियन चालक ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में बताया कि देश में कई राज्य की बजाए राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अधिक हैं. अतः राज्य सरकार आमजन को राहत देने के लिए टैक्स में राहत दे ताकि पेट्रो पदार्थाें की कीमत पर नियंत्रण हो सके.

ब्यावर (अजमेर). मसूदा रोड स्थित बाडी घाटी में रोड़वेज बस ने बस से तीन भाई बहनों को चपेट में ले लिया. हादसे में बहनों की हालत गंभीर है. भाई को मामूली चोटें आई हैं. घायल बहनों को एकेएच अस्पताल में उपचार जारी है.

मसूदा रोड स्थित बाडी घाटी में शुक्रवार दोपहर में एक रोडवेड बस के चालक ने लापरवाही से बस चलाकर टैंपों का इंतजार कर रहे तीन भाई बहनों को चपेट में ले लिया. हादसे में तीनों घायल हो गए. दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना के बाद एकेएच की 108 एंबुलैंस की सहायता से दोनों बहनों को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में लाकर भर्ती करवाया गया.

पढ़ें- अजमेर- 950 करोड़ के गबन का आरोपी गिरफ्तार...संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी का प्रबंधक है विक्रम

घायल लड़कियों का इलाज जारी है. मामूली रूप से चोटिल हुए भाई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस चालक बस लेकर मौके से भाग छूटा. पीड़ितों की और से सिटी थाना पुलिस में बस चालक के खिलाफ शिकायत दी गई है.

जानकारी के अनुसार लसाडिया निवासी शाहरूख पुत्र बाबू खान शुक्रवार दोपहर में अपनी बहनों नजमा और फरजाना के साथ बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहा था. इस दौरान बाडी घाटी में शाहरूख की बाइक खराब हो गई. वह बहनों के साथ बाडी घाटी में टैंपों का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान मसूदा की तरफ से आई रोजवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी.

पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत देने की मांग

देश में बड़ रही पेट्रो पदार्थाे की कीमतों से आमजन पर बढने वाले आर्थिक बोझ को कम करने के लिए राज्य के सीएम से पेट्रो पदार्थाे पर टैक्स में राहत देने की मांग की है. इस हेतु ब्यावर जीप-कार, टैक्सी यूनियन चालक हेल्प लाइन ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया है. तहसीलदार के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि देश में प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों मे वृद्धि हो रही है जिसके सीधा असर आमजन पर पड़ रहा है.

Road accident in Beawar, Ajmer  Two sisters injured in road accident in Beawar,  Beawarअजमेर ब्यावर पेट्रोल डीजल में राहत देने की मांग,  Roadways bus accident
जीप-कार, टैक्सी यूनियन चालक ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में बताया कि देश में कई राज्य की बजाए राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अधिक हैं. अतः राज्य सरकार आमजन को राहत देने के लिए टैक्स में राहत दे ताकि पेट्रो पदार्थाें की कीमत पर नियंत्रण हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.