ब्यावर (अजमेर). मसूदा रोड स्थित बाडी घाटी में रोड़वेज बस ने बस से तीन भाई बहनों को चपेट में ले लिया. हादसे में बहनों की हालत गंभीर है. भाई को मामूली चोटें आई हैं. घायल बहनों को एकेएच अस्पताल में उपचार जारी है.
मसूदा रोड स्थित बाडी घाटी में शुक्रवार दोपहर में एक रोडवेड बस के चालक ने लापरवाही से बस चलाकर टैंपों का इंतजार कर रहे तीन भाई बहनों को चपेट में ले लिया. हादसे में तीनों घायल हो गए. दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना के बाद एकेएच की 108 एंबुलैंस की सहायता से दोनों बहनों को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में लाकर भर्ती करवाया गया.
घायल लड़कियों का इलाज जारी है. मामूली रूप से चोटिल हुए भाई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस चालक बस लेकर मौके से भाग छूटा. पीड़ितों की और से सिटी थाना पुलिस में बस चालक के खिलाफ शिकायत दी गई है.
जानकारी के अनुसार लसाडिया निवासी शाहरूख पुत्र बाबू खान शुक्रवार दोपहर में अपनी बहनों नजमा और फरजाना के साथ बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहा था. इस दौरान बाडी घाटी में शाहरूख की बाइक खराब हो गई. वह बहनों के साथ बाडी घाटी में टैंपों का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान मसूदा की तरफ से आई रोजवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी.
पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत देने की मांग
देश में बड़ रही पेट्रो पदार्थाे की कीमतों से आमजन पर बढने वाले आर्थिक बोझ को कम करने के लिए राज्य के सीएम से पेट्रो पदार्थाे पर टैक्स में राहत देने की मांग की है. इस हेतु ब्यावर जीप-कार, टैक्सी यूनियन चालक हेल्प लाइन ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया है. तहसीलदार के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि देश में प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों मे वृद्धि हो रही है जिसके सीधा असर आमजन पर पड़ रहा है.
ज्ञापन में बताया कि देश में कई राज्य की बजाए राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अधिक हैं. अतः राज्य सरकार आमजन को राहत देने के लिए टैक्स में राहत दे ताकि पेट्रो पदार्थाें की कीमत पर नियंत्रण हो सके.