अजमेर. बोर्ड ने रीट परीक्षा 2022 के प्रमाण पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए (REET 2022 Exam Certificate) हैं. बोर्ड ने प्रदेश के 33 जिलों में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र भेज दिए हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 23 और 24 जुलाई 2022 को प्रदेश भर में रीट परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया था. परीक्षा में 16.50 लाख अभ्यार्थी पंजीकृत थे जबकि करीब 13 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2022 परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर 2022 को जारी किया था. लगभग 8 लाख से अधिक अभ्यार्थी प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इनमें 2.03 लाख प्रथम लेवल और 6.03 लाख के लगभग अभ्यार्थियों को द्वितीय लेवल के लिए पात्र घोषित किया गया था. अभ्यार्थी 46 हजार 500 पदों पर भर्ती विज्ञापन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से अभ्यार्थी लगातार बोर्ड से रीट 2022 के प्रमाण पत्र जल्द जारी करने की मांग कर रहे थे.
पढ़ें. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर
ऐसे करें डाउनलोड : बोर्ड की ओर से जारी किए गए प्रमाण पत्र को रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in (REET 2022 Exam Certificate Download) से डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालना होगा.