अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा दसवीं और बारहवीं परीक्षा-2024 की तिथियां घोषित कर दी है. कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक किया जाएगा. बोर्ड ने अपने ट्विटर के माध्यम से परीक्षा तिथियां की घोषणा की है.
बोर्ड ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथियां भी जारी कर दी है. अर्धवार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दो पारियों में आयोजित होगी. सुबह 9 से 12:45 बजे तक पहली पारी की परीक्षा का पेपर होगा. वहीं दूसरी पारी 12:45 से शाम 3 बजे तक आयोजित होगी. कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए 2024 की वार्षिक परीक्षाओं का विस्तृत विषय वार टाइम टेबल बोर्ड जल्द जारी करेगा. परीक्षार्थी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर टाइम टेबल देख पाएंगे. हालांकि बोर्ड पहले ही पोर्टल पर पाठ्यक्रम जारी कर चुका है. बता दें कि गत वर्ष दसवीं क्लास के लिए कुल 10 लाख 66 हजार 300 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें 90.49 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे, जिसमें 89.78 फीसदी छात्र और 91.31 फीसदी छात्राएं शामिल हैं.
पढ़ें : Board Exam 2023 Tips: लास्ट मिनट तैयारी में निरंतरता का अहम 'रोल', जानें सक्सेस के 10 Mantra
इधर, CBSE का ये फैसला चर्चा में : बता दें कि हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक घोषणा की है, जिसके तहत बोर्ड दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब कोई श्रेणी या विशेष योग्यता नहीं दर्शाएगा. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक सान्याम भारद्वाज ने कहा, 'कोई समग्र श्रेणी, विशेष योग्यता या कुल प्राप्तांक नहीं दिए जाएंगे. यदि किसी अभ्यर्थी ने पांच से अधिक विषयों में परीक्षा दी है तो उसे प्रवेश देने वाला संस्थान या नियोक्ता, उसके लिए सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों पर विचार करने का फैसला कर सकता है.'