ETV Bharat / state

Rajasthan Year Ender 2022 : कहीं हैवानियत, कहीं नफरत तो कहीं घोटाला और सियासत...कुछ ऐसा बीता अजमेर का यह साल - ETV Bharat Rajasthan news

वर्ष 2022 गुड बाय कहने जा रहा है. इस वर्ष में अजमेर में कई ऐसी घटनाएं हुई है (Rajasthan Year Ender 2022) जिसने लोगों को हैरान कर दिया. कुछ घटनाओं ने समाज और सियासत में हलचल भी मचाई. जिसके चलते सरकार की काफी किरकिरी भी हुई. ऐसी चर्चित घटनाओं पर एक नजर :

Rajasthan Year Ender 2022
Rajasthan Year Ender 2022
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 6:58 PM IST

अजमेर. वर्ष 2022 अलविदा कहने जा रहा है. इस वर्ष में कई ऐसी घटनाएं हुईं जिसने (Rajasthan Ajmer Year Ender 2022) समाज को झकझोर कर रख दिया. वहीं कुछ घटनाएं ऐसी भी हुईं जिसने सियासत में गरमाहट पैदा कर दी. आइए एक नजर डालते हैं वर्ष 2022 में अजमेर में सुर्खियों में रहीं कुछ घटनाओं पर...

आरबीएसई रीट पेपर लीक प्रकरण : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित रीट परीक्षा पेपर लीक का मामला सड़क से लेकर सदन तक गरमाया रहा. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली को पद से बर्खास्त किया गया. वहीं तत्कालीन बोर्ड सचिव समेत कई अधिकारियों पर भी गाज गिरी. इस मामले को लेकर उपजे विवाद से अजमेर भी अछूता नहीं रहा. पूरे प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर सियासत गरमाई. अजमेर में भी विपक्ष दल ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

शर्मसार करने वाली घटना : धर्म विशेष के उपासना स्थल में मदार इलाके में 13 अप्रैल को एक मुनि की हरकत (Incidents of Ajmer in Year 2022) ने समाज और शहर को शर्मसार कर दिया. मुनि पर एक किशोर के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगा था. मुनि ने समाज के लोगों के समक्ष गलती स्वीकार की और माफीनामा भी दिया. इस पर गुस्साए लोगों ने मुनि के साथ मारपीट की और उनका आचार्य पद छीन लिया. साथ ही उसे रातों-रात शहर से रवाना कर दिया. यह वो घटना थी जिसने लोगों की आस्था पर चोट पहुंचाई.

पढ़ें. Rajasthan Year Ender 2022 : ACB ने ऐसे तोड़ी भ्रष्टाचार की कमर, 650 केस दर्ज, 450 से अधिक ट्रैप

शहर में जन्मे पराग अग्रवाल बने थे टि्वटर के सीईओ : वर्ष 2022 की चर्चित खबरों में से एक रहा अजमेर में जन्मे पराग अग्रवाल का ट्विटर का सीईओ बनना. बताया जाता है कि 1984 में पराग अग्रवाल का जन्म अजमेर के जेएलएन अस्पताल में हुआ था. अजमेर के धान मंडी क्षेत्र में पराग अग्रवाल का परिवार सवा महीने तक रहा था. इससे पहले पराग का परिवार सन 1979 तक अजमेर की खजाना गली और 1984 तक धान मंडी के मदन निवास के एक कमरे में रहता था. बताया जाता है कि पराग अग्रवाल के दादा रामचंद्र अग्रवाल यहां रहकर मुनीम का काम करते थे. साल भर पहले ट्विटर के सीईओ का पद संभालने वाले पराग अग्रवाल को उनकी जिम्मेदारी से 2 माह पहले ही मुक्त कर दिया था. यह दोनों घटना भी शहर में चर्चा का विषय रही.

सद्भाव को चोट पहुंचाने वाली शर्मसार घटना: उदयपुर में कन्हैया लाल के हत्यारों के वायरल वीडियो में (Crimes in Ajmer in year 2022) सर तन से जुदा नारा लगाया गया था. उसी नारे का इस्तेमाल तब किया गया जब विशेष समुदाय के लोग नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में मौन जुलूस निकाल रहे थे. सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल अजमेर दरगाह की सीढ़ियों से 17 जून 2022 को कुछ लोगों ने सर तन से जुदा नारा लगाकर हेट स्पीच दी थी. इस मामले में मुख्य आरोपी गोहर चिश्ती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना को लेकर पुलिस कार्रवाई भी नहीं हुई थी. दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर भाजपा नेता रहीं नूपुर शर्मा की हत्या करने वाले को खुद का मकान और जायदाद देने की बात कही थी. बाद में ख़ादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार किया गया था. इस हेट स्पीच के मामले ने पूरे देश में अजमेर की छवि को धूमिल किया.

पढ़ें. Rajasthan Year Ender 2022: गहलोत के मास्टरस्ट्रोक ने लिखी नई पटकथा, खड़गे के सिर ऐसे सजा अध्यक्ष पद का ताज

पुष्कर में तनातनी : गहलोत और पायलट गुट के बीच सियासी गर्माहट नई बात नहीं है. पुष्कर में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के कर्ता-धर्ता रहे किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट के समर्थकों ने गहलोत सरकार के मंत्रियों का विरोध किया और उन्हें जूते-चप्पल दिखाए. यह घटना उस वक्त हुई जब कांग्रेस नेता और मंत्री अशोक चांदना मंच पर भाषण देने आए थे. तब उन पर पायलट समर्थकों ने जूते भी फेंके थे. इस घटना की गूंज प्रदेश में ही नहीं देश में भी रही. इस घटना ने कांग्रेस में सियासत का पारा और चढ़ा दिया था.

शादी के 17 दिन बाद पत्नी की हत्या : चौरसियावास रोड क्षेत्र में पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या और शव को बोरे में डालकर जंगल में छोड़ने के मामले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. हत्या के 17 दिन पहले ही परिवार की सहमति से दोनों का अंतर्जातीय विवाह हुआ था. पुलिस ने घटना के दिन ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था. रिश्तों के कत्ल की इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया था.

पढ़ें. Rajasthan Year Ender 2022: दिल को दहलाती हैं ये तस्वीरें, इन्हें भूलना चाहेगा राजस्थान!

कांग्रेस को झटका : अजमेर सीट से लोकसभा का चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस उम्मीदवार रिजु झुनझुनवाला अजमेर में सक्रिय रहे. विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी रही. झुनझुनवाला की सक्रियता और उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें इस बार मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन 7 दिसंबर को रिजु झुनझुनवाला ने कांग्रेस को बाय-बाय कह दिया. झुनझुनवाला का आरोप था कि पार्टी में उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही थी. यहां तक की झुनझुनवाला को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी जगह नहीं दी गई थी. झुनझुनवाला का इस्तीफा कांग्रेस के लिए अजमेर में करारा झटका है.

आरपीएससी का पेपर लीक प्रकरण : वरिष्ठ अध्यापक ( माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा 2022 के ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान का पर्चा लीक होने से प्रदेश भर में सियासी पारा गरमाया हुआ है. बीजेपी ने पेपर लीक प्रकरण को हथियार बनाकर सरकार पर जमकर हमला बोला. इस प्रकरण में आरपीएससी की साख पर सवाल उठाए गए. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आरपीएससी के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया.

अजमेर. वर्ष 2022 अलविदा कहने जा रहा है. इस वर्ष में कई ऐसी घटनाएं हुईं जिसने (Rajasthan Ajmer Year Ender 2022) समाज को झकझोर कर रख दिया. वहीं कुछ घटनाएं ऐसी भी हुईं जिसने सियासत में गरमाहट पैदा कर दी. आइए एक नजर डालते हैं वर्ष 2022 में अजमेर में सुर्खियों में रहीं कुछ घटनाओं पर...

आरबीएसई रीट पेपर लीक प्रकरण : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित रीट परीक्षा पेपर लीक का मामला सड़क से लेकर सदन तक गरमाया रहा. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली को पद से बर्खास्त किया गया. वहीं तत्कालीन बोर्ड सचिव समेत कई अधिकारियों पर भी गाज गिरी. इस मामले को लेकर उपजे विवाद से अजमेर भी अछूता नहीं रहा. पूरे प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर सियासत गरमाई. अजमेर में भी विपक्ष दल ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

शर्मसार करने वाली घटना : धर्म विशेष के उपासना स्थल में मदार इलाके में 13 अप्रैल को एक मुनि की हरकत (Incidents of Ajmer in Year 2022) ने समाज और शहर को शर्मसार कर दिया. मुनि पर एक किशोर के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगा था. मुनि ने समाज के लोगों के समक्ष गलती स्वीकार की और माफीनामा भी दिया. इस पर गुस्साए लोगों ने मुनि के साथ मारपीट की और उनका आचार्य पद छीन लिया. साथ ही उसे रातों-रात शहर से रवाना कर दिया. यह वो घटना थी जिसने लोगों की आस्था पर चोट पहुंचाई.

पढ़ें. Rajasthan Year Ender 2022 : ACB ने ऐसे तोड़ी भ्रष्टाचार की कमर, 650 केस दर्ज, 450 से अधिक ट्रैप

शहर में जन्मे पराग अग्रवाल बने थे टि्वटर के सीईओ : वर्ष 2022 की चर्चित खबरों में से एक रहा अजमेर में जन्मे पराग अग्रवाल का ट्विटर का सीईओ बनना. बताया जाता है कि 1984 में पराग अग्रवाल का जन्म अजमेर के जेएलएन अस्पताल में हुआ था. अजमेर के धान मंडी क्षेत्र में पराग अग्रवाल का परिवार सवा महीने तक रहा था. इससे पहले पराग का परिवार सन 1979 तक अजमेर की खजाना गली और 1984 तक धान मंडी के मदन निवास के एक कमरे में रहता था. बताया जाता है कि पराग अग्रवाल के दादा रामचंद्र अग्रवाल यहां रहकर मुनीम का काम करते थे. साल भर पहले ट्विटर के सीईओ का पद संभालने वाले पराग अग्रवाल को उनकी जिम्मेदारी से 2 माह पहले ही मुक्त कर दिया था. यह दोनों घटना भी शहर में चर्चा का विषय रही.

सद्भाव को चोट पहुंचाने वाली शर्मसार घटना: उदयपुर में कन्हैया लाल के हत्यारों के वायरल वीडियो में (Crimes in Ajmer in year 2022) सर तन से जुदा नारा लगाया गया था. उसी नारे का इस्तेमाल तब किया गया जब विशेष समुदाय के लोग नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में मौन जुलूस निकाल रहे थे. सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल अजमेर दरगाह की सीढ़ियों से 17 जून 2022 को कुछ लोगों ने सर तन से जुदा नारा लगाकर हेट स्पीच दी थी. इस मामले में मुख्य आरोपी गोहर चिश्ती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना को लेकर पुलिस कार्रवाई भी नहीं हुई थी. दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर भाजपा नेता रहीं नूपुर शर्मा की हत्या करने वाले को खुद का मकान और जायदाद देने की बात कही थी. बाद में ख़ादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार किया गया था. इस हेट स्पीच के मामले ने पूरे देश में अजमेर की छवि को धूमिल किया.

पढ़ें. Rajasthan Year Ender 2022: गहलोत के मास्टरस्ट्रोक ने लिखी नई पटकथा, खड़गे के सिर ऐसे सजा अध्यक्ष पद का ताज

पुष्कर में तनातनी : गहलोत और पायलट गुट के बीच सियासी गर्माहट नई बात नहीं है. पुष्कर में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के कर्ता-धर्ता रहे किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट के समर्थकों ने गहलोत सरकार के मंत्रियों का विरोध किया और उन्हें जूते-चप्पल दिखाए. यह घटना उस वक्त हुई जब कांग्रेस नेता और मंत्री अशोक चांदना मंच पर भाषण देने आए थे. तब उन पर पायलट समर्थकों ने जूते भी फेंके थे. इस घटना की गूंज प्रदेश में ही नहीं देश में भी रही. इस घटना ने कांग्रेस में सियासत का पारा और चढ़ा दिया था.

शादी के 17 दिन बाद पत्नी की हत्या : चौरसियावास रोड क्षेत्र में पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या और शव को बोरे में डालकर जंगल में छोड़ने के मामले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. हत्या के 17 दिन पहले ही परिवार की सहमति से दोनों का अंतर्जातीय विवाह हुआ था. पुलिस ने घटना के दिन ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था. रिश्तों के कत्ल की इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया था.

पढ़ें. Rajasthan Year Ender 2022: दिल को दहलाती हैं ये तस्वीरें, इन्हें भूलना चाहेगा राजस्थान!

कांग्रेस को झटका : अजमेर सीट से लोकसभा का चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस उम्मीदवार रिजु झुनझुनवाला अजमेर में सक्रिय रहे. विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी रही. झुनझुनवाला की सक्रियता और उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें इस बार मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन 7 दिसंबर को रिजु झुनझुनवाला ने कांग्रेस को बाय-बाय कह दिया. झुनझुनवाला का आरोप था कि पार्टी में उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही थी. यहां तक की झुनझुनवाला को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी जगह नहीं दी गई थी. झुनझुनवाला का इस्तीफा कांग्रेस के लिए अजमेर में करारा झटका है.

आरपीएससी का पेपर लीक प्रकरण : वरिष्ठ अध्यापक ( माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा 2022 के ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान का पर्चा लीक होने से प्रदेश भर में सियासी पारा गरमाया हुआ है. बीजेपी ने पेपर लीक प्रकरण को हथियार बनाकर सरकार पर जमकर हमला बोला. इस प्रकरण में आरपीएससी की साख पर सवाल उठाए गए. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आरपीएससी के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.