ETV Bharat / state

Rajasthan State Chess Championship 2023: रेपिड चेस में अमन बलाना, तो ब्लिट्ज चेस में ध्रुव दक चैंपियन - राजस्थान स्टेट रैपिड एंड ब्लिटज चैस चैम्पियनशिप

अजमेर में राजस्थान स्टेट रैपिड एंड ब्लिटज चैस चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में अमन बलाना और उदयपुर के ध्रुव दक चैंपियन बने. विजेता रहे खिलाड़ियों को जिला शतरंज संघ की ओर से नगद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

Rajasthan State Chess Championship 2023
राजस्थान स्टेट रैपिड एंड ब्लिटज चेस चैम्पियनशिप का आयोजन
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 11:01 PM IST

राजस्थान स्टेट रैपिड एंड ब्लिटज चेस चैम्पियनशिप का आयोजन, जानें कौन बना विजेता

अजमेर. जिला शतरंज संघ की मेजबानी में आयोजित दो दिवसीय राजस्थान स्टेट रैपिड एंड ब्लिटज चैस चैम्पियनशिप 2023 रविवार देर शाम संपन्न हुई. प्रतियोगिता में रेपिड चेस में श्रीगंगानगर के अमन बलाना और ब्लिट्ज चेस में उदयपुर के ध्रुव दक राजस्थान चैंपियन बने. प्रतियोगिता में 4 खिलाड़ियों का आगामी 25 और 26 फरवरी को जम्मू में होने वाली नेशनल चेस टूर्नामेंट कैरियर सिलेक्शन हुआ है. प्रतियोगिता में चैंपियन रहे खिलाड़ियों का जिला शतरंज संघ की ओर से 11-11 हजार राशि देकर सम्मानित किया.

अजमेर में माकड़वाली रोड स्थित सद्गुरु इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में राजस्थान स्टेट रेपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता के आर्बिटर सैयद कमर अब्बास काजमी ने बताया कि राजस्थान के 20 जिलों से 235 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में 4 वर्ष की आयु से लेकर 83 वर्ष के खिलाड़ियों ने शतरंज की चालें चली. काजमी ने बताया कि रेपिड चैस प्रतियोगिता में 133 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इनमें 50 खिलाड़ी इंटरनेशनल रेटेड थे. वही ब्लिट्ज प्रतियोगिता में 102 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इनमें 45 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर थे. रेपिड और ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट में 8-8 राउंड खेले गए.

पढ़ें: Maru Mahotsav 2023: घुड़दौड़ प्रतियोगिता लहराया स्वरूप केवलिया का परचम, लीलू दूसरे स्थान पर

प्रतियोगिता के यह रहे विजेता: आर्बिटर सैयद कमर अब्बास काजमी ने बताया कि रैपिड चेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीगंगानगर के अमन बालाना रहे. द्वितीय स्थान पर जयपुर के आशीष चौधरी और तीसरे स्थान पर जयपुर के विक्रमादित्य मखीजा रहे. ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पर ध्रुव दक रहे. जबकि, द्वितीय स्थान पर विक्रमादित्य मखीजा और तृतीय स्थान पर उदयपुर के चंद्रजीत सिंह राजावत रहे. रैपिड चेस प्रतियोगिता के चैम्पियन अमन बलाना और ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट में ध्रुव दक राजस्थान चेस चैंपियन बने हैं.

राजस्थान के लिए मेडल लाने का करेंगे प्रयासः ब्लिट्ज चेस प्रतियोगिता में राजस्थान चैंपियन बने उदयपुर के ध्रुव दक ने बताया कि 6 वर्ष पहले उन्होंने शतरंज खेलना शुरू किया था. शतरंज में जीत मिलने के बाद और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने बताया कि फिडे में रेपिड चेस रेटिंग 1696 है और ब्लिट्ज में 1720 रेटिंग है. उन्होंने बताया है कि नेशनल टूर्नामेंट में राजस्थान का कई बार प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने बताया कि कोच से ट्रेनिंग लेने के साथ-साथ खुद भी तैयारी करते हैं. नियमित प्रैक्टिस चेस की करनी होती है. उन्होंने कहा कि तैयारी अच्छी है नेशनल टूर्नामेंट में पूरी कोशिश रहेगी कि राजस्थान के लिए मेडल ला सकें.

पढ़ें: शिक्षा मंत्री कल्ला ने चले शतरंज के मोहरे, राजस्थान बोर्ड ने चेस इन स्कूल में बनाया रिकॉर्ड

25-26 फरवरी को जम्मू में होंगे नेशनल टूर्नामेंटः प्रतियोगिता के समापन समारोह में राजस्थान शतरंज संघ के सचिव अशोक भार्गव ने विजेता खिलाड़ियों को नकद धनराशि और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष एसएए काजमी, सचिव नृसिंह दाधीच भी मौजूद रहे. दाधीच ने बताया कि 25 और 26 फरवरी को जम्मू में नेशनल शतरंज प्रतियोगिता होगी. इसके लिए स्टेट टूर्नामेंट से 4 खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया गया है.

पहली बार विशेष योग्यता जन खिलाड़ी हुए शामिलः राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार अजमेर के बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया. पहली बार ही विशेष योग्यता जन की केटेगरी में दो खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में शेष विशेष योग्यता जन खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन दिया गया.

राजस्थान स्टेट रैपिड एंड ब्लिटज चेस चैम्पियनशिप का आयोजन, जानें कौन बना विजेता

अजमेर. जिला शतरंज संघ की मेजबानी में आयोजित दो दिवसीय राजस्थान स्टेट रैपिड एंड ब्लिटज चैस चैम्पियनशिप 2023 रविवार देर शाम संपन्न हुई. प्रतियोगिता में रेपिड चेस में श्रीगंगानगर के अमन बलाना और ब्लिट्ज चेस में उदयपुर के ध्रुव दक राजस्थान चैंपियन बने. प्रतियोगिता में 4 खिलाड़ियों का आगामी 25 और 26 फरवरी को जम्मू में होने वाली नेशनल चेस टूर्नामेंट कैरियर सिलेक्शन हुआ है. प्रतियोगिता में चैंपियन रहे खिलाड़ियों का जिला शतरंज संघ की ओर से 11-11 हजार राशि देकर सम्मानित किया.

अजमेर में माकड़वाली रोड स्थित सद्गुरु इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में राजस्थान स्टेट रेपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता के आर्बिटर सैयद कमर अब्बास काजमी ने बताया कि राजस्थान के 20 जिलों से 235 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में 4 वर्ष की आयु से लेकर 83 वर्ष के खिलाड़ियों ने शतरंज की चालें चली. काजमी ने बताया कि रेपिड चैस प्रतियोगिता में 133 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इनमें 50 खिलाड़ी इंटरनेशनल रेटेड थे. वही ब्लिट्ज प्रतियोगिता में 102 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इनमें 45 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर थे. रेपिड और ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट में 8-8 राउंड खेले गए.

पढ़ें: Maru Mahotsav 2023: घुड़दौड़ प्रतियोगिता लहराया स्वरूप केवलिया का परचम, लीलू दूसरे स्थान पर

प्रतियोगिता के यह रहे विजेता: आर्बिटर सैयद कमर अब्बास काजमी ने बताया कि रैपिड चेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीगंगानगर के अमन बालाना रहे. द्वितीय स्थान पर जयपुर के आशीष चौधरी और तीसरे स्थान पर जयपुर के विक्रमादित्य मखीजा रहे. ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पर ध्रुव दक रहे. जबकि, द्वितीय स्थान पर विक्रमादित्य मखीजा और तृतीय स्थान पर उदयपुर के चंद्रजीत सिंह राजावत रहे. रैपिड चेस प्रतियोगिता के चैम्पियन अमन बलाना और ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट में ध्रुव दक राजस्थान चेस चैंपियन बने हैं.

राजस्थान के लिए मेडल लाने का करेंगे प्रयासः ब्लिट्ज चेस प्रतियोगिता में राजस्थान चैंपियन बने उदयपुर के ध्रुव दक ने बताया कि 6 वर्ष पहले उन्होंने शतरंज खेलना शुरू किया था. शतरंज में जीत मिलने के बाद और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने बताया कि फिडे में रेपिड चेस रेटिंग 1696 है और ब्लिट्ज में 1720 रेटिंग है. उन्होंने बताया है कि नेशनल टूर्नामेंट में राजस्थान का कई बार प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने बताया कि कोच से ट्रेनिंग लेने के साथ-साथ खुद भी तैयारी करते हैं. नियमित प्रैक्टिस चेस की करनी होती है. उन्होंने कहा कि तैयारी अच्छी है नेशनल टूर्नामेंट में पूरी कोशिश रहेगी कि राजस्थान के लिए मेडल ला सकें.

पढ़ें: शिक्षा मंत्री कल्ला ने चले शतरंज के मोहरे, राजस्थान बोर्ड ने चेस इन स्कूल में बनाया रिकॉर्ड

25-26 फरवरी को जम्मू में होंगे नेशनल टूर्नामेंटः प्रतियोगिता के समापन समारोह में राजस्थान शतरंज संघ के सचिव अशोक भार्गव ने विजेता खिलाड़ियों को नकद धनराशि और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष एसएए काजमी, सचिव नृसिंह दाधीच भी मौजूद रहे. दाधीच ने बताया कि 25 और 26 फरवरी को जम्मू में नेशनल शतरंज प्रतियोगिता होगी. इसके लिए स्टेट टूर्नामेंट से 4 खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया गया है.

पहली बार विशेष योग्यता जन खिलाड़ी हुए शामिलः राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार अजमेर के बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया. पहली बार ही विशेष योग्यता जन की केटेगरी में दो खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में शेष विशेष योग्यता जन खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन दिया गया.

Last Updated : Feb 5, 2023, 11:01 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.