अजमेर. अजमेर में संभाग स्तर का मेगा जॉब फेयर 20 से 21 अप्रैल को चंद्रवरदाई नगर स्थित चंद्रवरदाई स्टेडियम में आयोजित होगा. संभाग स्तर के मेगा जॉब फेयर की शृंखला में यह पांचवां मेगा जॉब फेयर है. इससे पहले 4 मेगा जॉब फेयर बीकानेर, जयपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग में हो चुके हैं. इन मेगा जॉब फेयर को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. मेगा जॉब फेयर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.
50 से अधिक कंपनियों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करायाः अजमेर संभाग के युवाओं के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने हाल ही में देशभर में 71 हजार युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र दिए थे. वहीं अब राजस्थान सरकार की ओर से भी अजमेर में संभाग स्तर का मेगा जॉब फेयर होने जा रहा है. इसमें 20 सेक्टर में 14 हजार 500 से ज्यादा वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. अजमेर कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि अभी तक 50 से अधिक कंपनियों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनकी संख्या बढ़ भी सकती है. उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मेगा जॉब फेयर से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः जयपुर में 19 से आईटी डे फेस्टिवल, युवाओं के लिए कौशल और रोजगार पाने का मौका
निशुल्क है पंजीयन प्रक्रियाः अजमेर संभाग के 4 जिलों में स्थित यूनिवर्सिटी, कॉलेज, आईआईटी, नेहरू युवा कला केंद्र और विभिन्न माध्यमों से क्यूआर कोड भेजे जा रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से भी क्यूआर कोड प्रसारित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड के माध्यम से उम्मीदवार अपना पंजीयन करवा सकते हैं. यह प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क होगी. कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि बिना पंजीयन के भी रजिस्ट्रेशन मेगा जॉब फेयर में उम्मीदवार का हो पाएगा. इसके अलावा संभाग के 4 जिलों के अतिरिक्त अन्य जिलों से भी आने वाले युवा भी मेगा जॉब फेयर में पंजीयन करा सकते हैं. अजमेर में संभाग स्तरीय होने वाले मेगा जॉब फेयर में सीएम अशोक गहलोत भी शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ेंः जॉब फेयर में जोधपुर की शिखा को 7.20 लाख का पैकेज, गहलोत ने किया 1 लाख को नौकरी का दावा
रोजगार कार्यालयों में है 2 लाख युवाओं का पंजीयन: रोजगार विभाग के उप निदेशक जगदीश ने बताया कि अजमेर संभाग के 4 जिलों में 2 लाख बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन करवा रखा है. इनके अलावा जिला प्रशासन और अन्य माध्यमों से भी बड़ी संख्या में युवा मेगा जॉब फेयर में अपना पंजीयन करवाएंगे. उन्होंने बताया कि मेगा जॉब फेयर में बार्बीक्यू, नेशन हॉस्पिटैलिटी, ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड, पेटीएम, फॉर गर्ल्स इंडिया लिमिटेड, एल एंड टी फाइनेंस सर्विस, मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, एससीएम. गारमेंट लिमिटेड, जेबीएम ग्रुप आदि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मेगा जॉब फेयर में पंजीकृत हुई कंपनियों ने विभिन्न सेक्टर में निकाली वैकेंसी में न्यूनतम वेतन दस हजार और अधिकतम 2 से 3 लाख रुपए तक योग्यता अनुसार रखा गया है.
ऑन स्पॉट भी उपलब्ध रहेगी रिजस्ट्रेशन की सुविधाः अजमेर कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन क्यूआर कोड जिला प्रशासन अजमेर की वेबसाइट एवं फेसबुक पेज पर भी प्रदर्शित होगा. इसके अतिरिक्त क्यूआर कोड के फ्लेक्स भी शहर में विभिन्न प्रमुख सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए जाएंगे. युवा क्यूआर कोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर जॉब फेयर में भाग ले सकते हैं. साथ ही जॉब फेयर स्थल पर भी उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा रहेगी. उम्मीदवारों के लिए होल्डिंग एरिया में कैरियर गाइडेंस, क्विज प्रतियोगिता, आदि गतिविधियां भी रहेगी. जॉब फेयर में भाग लेने वाले युवाओं को फूड पैकेट्स का वितरण भी किया जाएगा.