ETV Bharat / state

RBSE Supplementary exam: 4 अगस्त से होगी बोर्ड की पूरक परीक्षाएं, अभी डाउनलोड करें एडमिट कार्ड - RBSE Supplementary exam Latest News

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 4 अगस्त से पूरक परीक्षाओं का आयोजन (RBSE Supplementary exam) किया जा रहा है. इसके लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

RBSE Supplementery exams
RBSE Supplementery exams
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 9:59 AM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 4 अगस्त से पूरक परीक्षाओं का आयोजन किया जा (RBSE supplementary examinations date ) रहा है. बोर्ड ने पूरक परीक्षाओं के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है. पूरक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. परीक्षार्थी आज से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड- परीक्षार्थी संबंधित शाला प्रधान से अपनी आईडी और पासवर्ड को दाखिल करा कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर हार्ड कॉपी निकाल सकते हैं. उसमें मुद्रित सभी प्रविष्टियों की जांच करने के बाद शाला प्रधान संबंधित परीक्षार्थी को एडमिट कर्ड वितरित करेंगे. नियमित परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र मुख्य परीक्षा के केंद्र अधीक्षक के (जहां परीक्षार्थी ने शुल्क जमा कराया है) वहां से डाउनलोड कर सकेंगे. केंद्र अधीक्षकों को मुद्रित केंद्र सामग्री बोर्ड की ओर से ऑनलाइन भेजी (rbse supplementary admit card) जाएगी. उन्हें विद्यालय के आईडी पासवर्ड से केंद्र सामग्री और उपस्थित पत्रक, नामावली, विषयवार बैठक, व्यवस्था और प्रश्न पत्र संख्यात्मक सारणी ऑनलाइन अपलोड कर हार्ड कॉपी वितरित कर परीक्षाओं की व्यवस्था करनी है.

पढ़ें. REET 2022 Starts: गाइडलाइन के तहत परीक्षार्थियों को मिली एंट्री, सेंटर के बाहर दुपट्टा, मौली-धागा तक उतरवाया

परीक्षार्थियों के लिए अब भी है मौका- जो परीक्षार्थी पूरक परीक्षा शुल्क जमा नहीं करा सके हैं, वह 600 रुपए के अतिरिक्त 1500 रुपए शुल्क सहित कुल राशि 2100 रुपए का बैंक ड्राफ्ट विद्यालय या पूरक परीक्षा के केंद्र पर जमा करा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बोर्ड ने सभी शाला प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि वह ऐसे विद्यार्थियों से शुल्क का बैंक ड्राफ्ट प्राप्त कर प्रवेश पत्र जारी करें. परीक्षा शुल्क का ड्राफ्ट संबंधित पूरक परीक्षा केंद्र पर जमा कराए और संबंधित केंद्र अधीक्षक ऐसे छात्रों को नियमानुसार प्रवेश आज्ञा प्रदान करें एवं शुल्क के बैंक ड्राफ्ट बोर्ड कार्यालय को अविलंब भेजें.

शिकायत या समस्या करने पर यहां करें संपर्क: पूरक परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत एवं समस्या के लिए कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है. शिकायत के साथ परीक्षार्थी को अपना पता टेलीफोन, मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से नोट करवाने होंगे. परीक्षार्थियों के पूरक नामांक और केंद्र संबंधी समस्त जानकारी बोर्ड वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. बोर्ड कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर संपर्क किया जा सकता है। ईमेल आईडी ddesxamfirst@gmail.com पर भी है.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 4 अगस्त से पूरक परीक्षाओं का आयोजन किया जा (RBSE supplementary examinations date ) रहा है. बोर्ड ने पूरक परीक्षाओं के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है. पूरक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. परीक्षार्थी आज से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड- परीक्षार्थी संबंधित शाला प्रधान से अपनी आईडी और पासवर्ड को दाखिल करा कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर हार्ड कॉपी निकाल सकते हैं. उसमें मुद्रित सभी प्रविष्टियों की जांच करने के बाद शाला प्रधान संबंधित परीक्षार्थी को एडमिट कर्ड वितरित करेंगे. नियमित परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र मुख्य परीक्षा के केंद्र अधीक्षक के (जहां परीक्षार्थी ने शुल्क जमा कराया है) वहां से डाउनलोड कर सकेंगे. केंद्र अधीक्षकों को मुद्रित केंद्र सामग्री बोर्ड की ओर से ऑनलाइन भेजी (rbse supplementary admit card) जाएगी. उन्हें विद्यालय के आईडी पासवर्ड से केंद्र सामग्री और उपस्थित पत्रक, नामावली, विषयवार बैठक, व्यवस्था और प्रश्न पत्र संख्यात्मक सारणी ऑनलाइन अपलोड कर हार्ड कॉपी वितरित कर परीक्षाओं की व्यवस्था करनी है.

पढ़ें. REET 2022 Starts: गाइडलाइन के तहत परीक्षार्थियों को मिली एंट्री, सेंटर के बाहर दुपट्टा, मौली-धागा तक उतरवाया

परीक्षार्थियों के लिए अब भी है मौका- जो परीक्षार्थी पूरक परीक्षा शुल्क जमा नहीं करा सके हैं, वह 600 रुपए के अतिरिक्त 1500 रुपए शुल्क सहित कुल राशि 2100 रुपए का बैंक ड्राफ्ट विद्यालय या पूरक परीक्षा के केंद्र पर जमा करा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बोर्ड ने सभी शाला प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि वह ऐसे विद्यार्थियों से शुल्क का बैंक ड्राफ्ट प्राप्त कर प्रवेश पत्र जारी करें. परीक्षा शुल्क का ड्राफ्ट संबंधित पूरक परीक्षा केंद्र पर जमा कराए और संबंधित केंद्र अधीक्षक ऐसे छात्रों को नियमानुसार प्रवेश आज्ञा प्रदान करें एवं शुल्क के बैंक ड्राफ्ट बोर्ड कार्यालय को अविलंब भेजें.

शिकायत या समस्या करने पर यहां करें संपर्क: पूरक परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत एवं समस्या के लिए कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है. शिकायत के साथ परीक्षार्थी को अपना पता टेलीफोन, मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से नोट करवाने होंगे. परीक्षार्थियों के पूरक नामांक और केंद्र संबंधी समस्त जानकारी बोर्ड वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. बोर्ड कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर संपर्क किया जा सकता है। ईमेल आईडी ddesxamfirst@gmail.com पर भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.