ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी द्रौपदी कोली का आरोप, भाजपा विधायक ने क्षेत्र को 20 साल पीछे धकेला - कांग्रेस प्रत्याशी द्रौपदी कोली का आरोप

Rajasthan Assembly Election 2023: अजमेर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी द्रौपदी कोली ने प्रचार शुरू कर दिया है. उनका आरोप है कि क्षेत्र के भाजपा विधायक ने क्षेत्र को 20 साल पीछे धकेल दिया है.

Draupadi Koli targets BJP MLA of Ajmer South
कांग्रेस प्रत्याशी द्रौपदी कोली का आरोप
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2023, 7:15 PM IST

द्रौपदी कोली ने भाजपा विधायक पर साधा निशाना

अजमेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र में जनता के बीच जाकर प्रचार करना शुरू कर दिया है. अजमेर दक्षिण से कांग्रेस की उम्मीदवार द्रौपदी कोली भी प्रचार के लिए मैदान में हैं. कोली ने प्रचार की शुरूआत भाजपा उम्मीदवार के वार्ड से की है. कोली वादों और इरादों के साथ जनता का भरोसा जीतने का प्रयास कर रही हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में द्रौपदी ने भाजपा विधायक पर क्षेत्र को पीछे धकेलने का आरोप लगाया.

द्रौपदी कोली नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता हैं. कांग्रेस ने यहां पुराने चेहरों के बजाय नए चेहरे पर दांव खेला है. दरअसल अजमेर दक्षिण की सीट कांग्रेस 20 वर्ष में चार बार हुए विधानसभा चुनाव में नहीं जीत पाई है. लिहाजा कांग्रेस ने क्षेत्र से कांग्रेस की साधारण कार्यकर्त्ता को द्रौपदी कोली को चार बार से लगातार भाजपाई विधायक अनिता भदेल के सामने उतारा है. भदेल भाजपा सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुकी हैं. इधर द्रौपदी कोली के सामने पहली चुनौती कांग्रेस के बागी हेमंत भाटी हैं. भाटी विगत दो बार कांग्रेस से प्रत्याशी रह चुके हैं. इस बार टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर भाटी अपनी ही पार्टी को चुनौती दे रहे हैं.

पढ़ें: Rajasthan Assembly election 2023: कांग्रेस ने अजमेर दक्षिण से दिया साधारण कार्यकर्ता को टिकट, तो दो बार हारे प्रत्याशी समर्थक उतरे सड़कों पर

बातचीत में द्रौपदी कोली ने कहा कि कांग्रेस ने क्षेत्र से एक आम कार्यकर्ता को टिकट देकर उन सभी कार्यकर्त्ताओं को सम्मान दिया है, जो वर्षों से जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए संघर्ष और काम करता है. कार्यकर्त्ताओं को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा, तरजीह नहीं मिलने से कार्यकता का मनोबल टूट जाएगा. यही वजह है कि मेरा टिकट हर कार्यकर्त्ता को कांग्रेस पार्टी की ओर से सम्मान है.

मौजूदा विधायक के प्रति लोगों में गुस्सा: द्रौपदी कोली ने कहा कि क्षेत्र के मकान में नल से पानी लंबे समय बाद आता है. लेकिन बारिश के दिनों में पानी घरों के अंदर तक भर जाता है. क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पेयजल और पानी की निकासी की है. क्षेत्र में इस तरह का ड्रेनेज सिस्टम हो जिससे कि आमजन को नुकसान और परेशानी ना हो. उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में घरों में पानी भर जाने पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कमोबेश क्षेत्र की हर कच्ची बस्ती में यह समस्या है. कच्ची बस्तियों में शिक्षा को बढ़ावा देने की उद्देश्य से लाइब्रेरी की आवश्यकता है.

पढ़ें: Rajasthan assembly election 2023: भानु प्रताप को सांगोद से टिकट के विरोध में आए भरत सिंह, ऑब्जर्वर पर उठाए सवाल

क्षेत्र में खेल यूनिवर्सिटी, फल एवं सब्जी मंडी की बदत्तर स्थिति को सुधारने, दो जगह अधूरी आरओबी एवं अन्य रेल फाटकों पर भी आरओबी बनाए जाने के मुद्दे हैं. विधायक ने क्षेत्र में वह काम किए हैं जो पार्षद कर सकते हैं. क्षेत्र में ऐसा कोई बड़ा प्रोजेक्ट विधायक की ओर से नहीं लाया गया है. यही कारण है कि लगातार चार बार विधायक रहने के बावजूद भी क्षेत्र विकास की दृष्टि से पीछे रहा है. इस कारण विधायक से लोगों में नाराजगी है. मेरा सपना है कि क्षेत्र में सड़क नाली बिजली के काम पार्षदों से मिलकर करवाऊं. साथ ही अपने प्रयासों से बड़े प्रोजेक्ट लेकर आऊं.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: अनिता भदेल का आरोप, कहा-कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति का परिणाम भुगत रहा राजस्थान

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए विधायक ने नहीं की पैरवी: द्रौपदी कोली ने कहा कि जब स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को लेकर बैठकें हो रही थीं, तब विधायक ने गंभीरता नहीं दिखाई. इस कारण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का लाभ अजमेर दक्षिण को नहीं मिल पाया. विधायक की वजह से क्षेत्र 20 साल पिछड़ गया है. विगत 5 वर्षों में गहलोत सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं हर वर्ग के लिए दी है. इन योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच रहा है. यही वजह है कि गहलोत सरकार की योजनाओं से जनता खुश है. इसका फायदा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मुझे मिल रहा है.

हमारा वजूद कांग्रेस से है, भाटी जरूर मानेंगे: अजमेर दक्षिण से दो बार कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हेमंत भाटी को इस बार टिकट नहीं मिला. इस कारण हेमंत भाटी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर कांग्रेस से बगावत कर दी है. यही वजह है कि द्रौपदी कोली को पहली चुनौती अपने ही क्षेत्र में दो बार कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हेमंत भाटी से मिल रही है. द्रौपदी कोली ने कहा कि मेरा मानना है कि हेमंत भाटी ने बगावत नहीं कि वह पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. मेरा विश्वास है कि क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता मिलकर उनसे बात करेंगे तो वह जरूर मानेंगे और सब मिलकर कांग्रेस को जीत दिलाएंगे. हम सबका वजूद कांग्रेस पार्टी से है.

द्रौपदी कोली ने भाजपा विधायक पर साधा निशाना

अजमेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र में जनता के बीच जाकर प्रचार करना शुरू कर दिया है. अजमेर दक्षिण से कांग्रेस की उम्मीदवार द्रौपदी कोली भी प्रचार के लिए मैदान में हैं. कोली ने प्रचार की शुरूआत भाजपा उम्मीदवार के वार्ड से की है. कोली वादों और इरादों के साथ जनता का भरोसा जीतने का प्रयास कर रही हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में द्रौपदी ने भाजपा विधायक पर क्षेत्र को पीछे धकेलने का आरोप लगाया.

द्रौपदी कोली नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता हैं. कांग्रेस ने यहां पुराने चेहरों के बजाय नए चेहरे पर दांव खेला है. दरअसल अजमेर दक्षिण की सीट कांग्रेस 20 वर्ष में चार बार हुए विधानसभा चुनाव में नहीं जीत पाई है. लिहाजा कांग्रेस ने क्षेत्र से कांग्रेस की साधारण कार्यकर्त्ता को द्रौपदी कोली को चार बार से लगातार भाजपाई विधायक अनिता भदेल के सामने उतारा है. भदेल भाजपा सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुकी हैं. इधर द्रौपदी कोली के सामने पहली चुनौती कांग्रेस के बागी हेमंत भाटी हैं. भाटी विगत दो बार कांग्रेस से प्रत्याशी रह चुके हैं. इस बार टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर भाटी अपनी ही पार्टी को चुनौती दे रहे हैं.

पढ़ें: Rajasthan Assembly election 2023: कांग्रेस ने अजमेर दक्षिण से दिया साधारण कार्यकर्ता को टिकट, तो दो बार हारे प्रत्याशी समर्थक उतरे सड़कों पर

बातचीत में द्रौपदी कोली ने कहा कि कांग्रेस ने क्षेत्र से एक आम कार्यकर्ता को टिकट देकर उन सभी कार्यकर्त्ताओं को सम्मान दिया है, जो वर्षों से जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए संघर्ष और काम करता है. कार्यकर्त्ताओं को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा, तरजीह नहीं मिलने से कार्यकता का मनोबल टूट जाएगा. यही वजह है कि मेरा टिकट हर कार्यकर्त्ता को कांग्रेस पार्टी की ओर से सम्मान है.

मौजूदा विधायक के प्रति लोगों में गुस्सा: द्रौपदी कोली ने कहा कि क्षेत्र के मकान में नल से पानी लंबे समय बाद आता है. लेकिन बारिश के दिनों में पानी घरों के अंदर तक भर जाता है. क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पेयजल और पानी की निकासी की है. क्षेत्र में इस तरह का ड्रेनेज सिस्टम हो जिससे कि आमजन को नुकसान और परेशानी ना हो. उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में घरों में पानी भर जाने पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कमोबेश क्षेत्र की हर कच्ची बस्ती में यह समस्या है. कच्ची बस्तियों में शिक्षा को बढ़ावा देने की उद्देश्य से लाइब्रेरी की आवश्यकता है.

पढ़ें: Rajasthan assembly election 2023: भानु प्रताप को सांगोद से टिकट के विरोध में आए भरत सिंह, ऑब्जर्वर पर उठाए सवाल

क्षेत्र में खेल यूनिवर्सिटी, फल एवं सब्जी मंडी की बदत्तर स्थिति को सुधारने, दो जगह अधूरी आरओबी एवं अन्य रेल फाटकों पर भी आरओबी बनाए जाने के मुद्दे हैं. विधायक ने क्षेत्र में वह काम किए हैं जो पार्षद कर सकते हैं. क्षेत्र में ऐसा कोई बड़ा प्रोजेक्ट विधायक की ओर से नहीं लाया गया है. यही कारण है कि लगातार चार बार विधायक रहने के बावजूद भी क्षेत्र विकास की दृष्टि से पीछे रहा है. इस कारण विधायक से लोगों में नाराजगी है. मेरा सपना है कि क्षेत्र में सड़क नाली बिजली के काम पार्षदों से मिलकर करवाऊं. साथ ही अपने प्रयासों से बड़े प्रोजेक्ट लेकर आऊं.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: अनिता भदेल का आरोप, कहा-कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति का परिणाम भुगत रहा राजस्थान

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए विधायक ने नहीं की पैरवी: द्रौपदी कोली ने कहा कि जब स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को लेकर बैठकें हो रही थीं, तब विधायक ने गंभीरता नहीं दिखाई. इस कारण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का लाभ अजमेर दक्षिण को नहीं मिल पाया. विधायक की वजह से क्षेत्र 20 साल पिछड़ गया है. विगत 5 वर्षों में गहलोत सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं हर वर्ग के लिए दी है. इन योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच रहा है. यही वजह है कि गहलोत सरकार की योजनाओं से जनता खुश है. इसका फायदा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मुझे मिल रहा है.

हमारा वजूद कांग्रेस से है, भाटी जरूर मानेंगे: अजमेर दक्षिण से दो बार कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हेमंत भाटी को इस बार टिकट नहीं मिला. इस कारण हेमंत भाटी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर कांग्रेस से बगावत कर दी है. यही वजह है कि द्रौपदी कोली को पहली चुनौती अपने ही क्षेत्र में दो बार कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हेमंत भाटी से मिल रही है. द्रौपदी कोली ने कहा कि मेरा मानना है कि हेमंत भाटी ने बगावत नहीं कि वह पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. मेरा विश्वास है कि क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता मिलकर उनसे बात करेंगे तो वह जरूर मानेंगे और सब मिलकर कांग्रेस को जीत दिलाएंगे. हम सबका वजूद कांग्रेस पार्टी से है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.