ETV Bharat / state

अनूठी आस्था! पुष्कर सरोवर का 'पगड़ी महोत्सव' 3 जनवरी को, 2 हजार फीट लंबी पगड़ी की जाएगी भेंट

पुष्कर में आगामी 3 जनवरी को भव्य पगड़ी महोत्सव मनाया जाएगा. इसके तहत 2000 फीट की पगड़ी को पुष्कर सरोवर के 52 घाटों के चारों ओर फैलाया जाएगा.

two thousand feet long turban for pushkar
पुष्कर सरोवर का पगड़ी महोत्सव 3 जनवरी को
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2023, 2:20 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 3:42 PM IST

पुष्कर सरोवर का पगड़ी महोत्सव 3 जनवरी को

अजमेर. तीर्थराज गुरु पुष्कर में 3 जनवरी को भव्य पगड़ी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन संस्था इसकी तैयारी में जुट गया है. 2 हजार फीट लंबी विशाल पगड़ी पुष्कर सरोवर के वराह घाट से खोलनी शुरू की जाएगी, जो 52 घाटों से होते हुए वरहा घाट पर ही पूरी होगी. पगड़ी महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी जुटेंगे.

पुष्कर तीर्थ पुरोहित और वराह घाट के प्रधान पंडित रविकांत शर्मा ने बताया कि हर बार की तरह अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अजमेर इकाई की ओर पुष्कर राज का भाव पगड़ी महोत्सव 3 जनवरी को भव्यता के साथ आयोजित होगा. संस्था से जुड़ी मातृशक्ति और श्रद्धालुओं की ओर से महोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है. पंडित शर्मा ने बताया कि वराह घाट से पुष्कर तीर्थराज को पगड़ी वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ अर्पित की जाएगी. इस दौरान भगवान रघुनाथ मंदिर में नयनाभिराम प्रतिमा का श्रृंगार किया जाएगा. साथ ही विभिन्न फलों का बंगला भी सजाया जाएगा. इस बीच शाम को वराह घाट पर महाआरती का भी आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि पुष्कर राज के पगड़ी महोत्सव का आनंद यहां देखने और सुनने से कई अधिक उस दृश्य और माहौल को महसूस करने में आता है. यह जगत पिता ब्रह्मा का तीर्थ सरोवर है.

पढ़ें :भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस परी बिश्नोई आज उदयपुर में लेंगे सात फेरे, पुष्कर में होगा ग्रैंड वेलकम

पढ़ें : अच्छी खबर : पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन को मिली स्वीकृति

2 हजार फीट लंबी होती है पगड़ी : तीर्थराज पुष्कर को अर्पित की जाने वाली पगड़ी 2 हजार फीट लंबी होती है. पुष्कर के 52 घाटों पर श्रद्धालु इस पगड़ी को लेकर खड़े होते हैं. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार होता है. बाद में इस विशाल पगड़ी को समेटने के बाद पुष्कर सरोवर की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. शाम के वक्त सरोवर में दीपदान होगा. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीना बथवाल सचिन रूप अग्रवाल, राष्ट्रीय मध्यांचल प्रमुख शारदा महाडिया समेत राष्ट्रीय, प्रदेश और अजमेर जिले की पदाधिकारी और कार्यकर्ता परिवार सहित मौजूद रहेंगे. वराह घाट के प्रधान पंडित रविकांत शर्मा के आचार्यत्व में यह अनूठा धार्मिक आयोजन होगा. इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में भी जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. आगामी 27 दिसंबर को पुष्कर में आयोजित संस्था की बैठक में तीर्थराज पुष्कर सरोवर के पगड़ी महोत्सव की तैयारी को लेकर अंतिम समीक्षात्मक बैठक होगी.

पुष्कर सरोवर का पगड़ी महोत्सव 3 जनवरी को

अजमेर. तीर्थराज गुरु पुष्कर में 3 जनवरी को भव्य पगड़ी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन संस्था इसकी तैयारी में जुट गया है. 2 हजार फीट लंबी विशाल पगड़ी पुष्कर सरोवर के वराह घाट से खोलनी शुरू की जाएगी, जो 52 घाटों से होते हुए वरहा घाट पर ही पूरी होगी. पगड़ी महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी जुटेंगे.

पुष्कर तीर्थ पुरोहित और वराह घाट के प्रधान पंडित रविकांत शर्मा ने बताया कि हर बार की तरह अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अजमेर इकाई की ओर पुष्कर राज का भाव पगड़ी महोत्सव 3 जनवरी को भव्यता के साथ आयोजित होगा. संस्था से जुड़ी मातृशक्ति और श्रद्धालुओं की ओर से महोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है. पंडित शर्मा ने बताया कि वराह घाट से पुष्कर तीर्थराज को पगड़ी वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ अर्पित की जाएगी. इस दौरान भगवान रघुनाथ मंदिर में नयनाभिराम प्रतिमा का श्रृंगार किया जाएगा. साथ ही विभिन्न फलों का बंगला भी सजाया जाएगा. इस बीच शाम को वराह घाट पर महाआरती का भी आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि पुष्कर राज के पगड़ी महोत्सव का आनंद यहां देखने और सुनने से कई अधिक उस दृश्य और माहौल को महसूस करने में आता है. यह जगत पिता ब्रह्मा का तीर्थ सरोवर है.

पढ़ें :भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस परी बिश्नोई आज उदयपुर में लेंगे सात फेरे, पुष्कर में होगा ग्रैंड वेलकम

पढ़ें : अच्छी खबर : पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन को मिली स्वीकृति

2 हजार फीट लंबी होती है पगड़ी : तीर्थराज पुष्कर को अर्पित की जाने वाली पगड़ी 2 हजार फीट लंबी होती है. पुष्कर के 52 घाटों पर श्रद्धालु इस पगड़ी को लेकर खड़े होते हैं. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार होता है. बाद में इस विशाल पगड़ी को समेटने के बाद पुष्कर सरोवर की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. शाम के वक्त सरोवर में दीपदान होगा. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीना बथवाल सचिन रूप अग्रवाल, राष्ट्रीय मध्यांचल प्रमुख शारदा महाडिया समेत राष्ट्रीय, प्रदेश और अजमेर जिले की पदाधिकारी और कार्यकर्ता परिवार सहित मौजूद रहेंगे. वराह घाट के प्रधान पंडित रविकांत शर्मा के आचार्यत्व में यह अनूठा धार्मिक आयोजन होगा. इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में भी जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. आगामी 27 दिसंबर को पुष्कर में आयोजित संस्था की बैठक में तीर्थराज पुष्कर सरोवर के पगड़ी महोत्सव की तैयारी को लेकर अंतिम समीक्षात्मक बैठक होगी.

Last Updated : Dec 22, 2023, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.