ETV Bharat / state

अजमेरः पुष्कर पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप, 2 आरोपियों से 280 केटामाइन की शीशियां की बरामद

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 7:59 PM IST

अजमेर के पुष्कर मे लगातार सक्रियता ओर कड़ी निगरानी के चलते आखिरकार पुष्कर पुलिस के हाथ केटामाइन नशे का धंधा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 280 केटामाइन की सिसिया बरामद की है. जिनका वजन लगभग 10 किलो है.

ajmer news, अजमेर में नशे का धंधा, Pushkar news, केटामाइन की शीशियां की बरामद, पकड़ी नशे की खेप, पुष्कर पुलिस ने पकड़ी
केटामाइन की शीशियां बरामद

पुष्कर (अजमेर). पुष्कर में चल रहे केटामाइन के अवैध नशे के व्यापार पर लगाम लगाने के आभियान के तहत शनिवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन ओर सीओ ग्रामीण विनोद कुमार छिपा के सुपरविजन में सीआइ राजेश मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने पंचुकण्ड रोड एक स्थान पर छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 280 केटामाइन की सिसिया बरामद की है. जिनका वजन लगभग 10 किलो है.

पुष्कर पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप

आरोपियों में एक मालनियों के चौक पुष्कर निवासी निखिल सोनी है. जबकि दूसरा पावर हाउस के सामने बासेली निवासी भरत गांछा है. केटामाइन के नशे के सौदागरों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही विदेशी नेटवर्क के होने की आशंका से भी जांच की जा रही है. कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में सीआई राजेश मीणा के अलावा उप निरीक्षक नंदूसिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

पढ़ेंः Special: संघ की तर्ज पर कांग्रेस भी तैयार करेगी प्रेरक, 14 जनवरी को होंगे इंटरव्यू

गौरतलब है कि पुष्कर में चल रहे केटामाइन के अवैध नशे के व्यापार पर पुलिस की लंबे समय से नजर थी. जिला पुलिस कप्तान ने नशे के सौदागरों तक पहुचने के लिए बाकायदा एक विशेष टीम भी गठित कर रखी थी. वहीं ये बदमाश आरोपी कपड़ो पर डालकर, टूथपेस्ट में डालकर और कई बार सीधे ही केटामाइन की सिसिया विदेश भेजते थे.

पुष्कर (अजमेर). पुष्कर में चल रहे केटामाइन के अवैध नशे के व्यापार पर लगाम लगाने के आभियान के तहत शनिवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन ओर सीओ ग्रामीण विनोद कुमार छिपा के सुपरविजन में सीआइ राजेश मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने पंचुकण्ड रोड एक स्थान पर छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 280 केटामाइन की सिसिया बरामद की है. जिनका वजन लगभग 10 किलो है.

पुष्कर पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप

आरोपियों में एक मालनियों के चौक पुष्कर निवासी निखिल सोनी है. जबकि दूसरा पावर हाउस के सामने बासेली निवासी भरत गांछा है. केटामाइन के नशे के सौदागरों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही विदेशी नेटवर्क के होने की आशंका से भी जांच की जा रही है. कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में सीआई राजेश मीणा के अलावा उप निरीक्षक नंदूसिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

पढ़ेंः Special: संघ की तर्ज पर कांग्रेस भी तैयार करेगी प्रेरक, 14 जनवरी को होंगे इंटरव्यू

गौरतलब है कि पुष्कर में चल रहे केटामाइन के अवैध नशे के व्यापार पर पुलिस की लंबे समय से नजर थी. जिला पुलिस कप्तान ने नशे के सौदागरों तक पहुचने के लिए बाकायदा एक विशेष टीम भी गठित कर रखी थी. वहीं ये बदमाश आरोपी कपड़ो पर डालकर, टूथपेस्ट में डालकर और कई बार सीधे ही केटामाइन की सिसिया विदेश भेजते थे.

Intro:पुष्कर(अजमेर)- लगातार सक्रियता ओर कड़ी निगरानी के चलते आखिरकार पुष्कर पुलिस के हाथ केटामाइन जैसे नशे का धंधा करने वालो तक पहुच ही गए ।

Body: :- जिला पुलिस कप्तान कुँवर राष्ट्रदीप के निर्देशन ओर सीओ ग्रामीण विनोद कुमार छिपा के सुपरविजन में सीआइ राजेश मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने पंचुकण्ड रोड पर होटल चंद्रा पैलेस के सामने एक स्थान पर छापा मारकर दो आरोपियों के पास से 280 केटामाइन की सिसिया जिनका वजन लगभग 10 किलो है, बरामद की गई ।आरोपियों में एक मालनियो के चौक पुष्कर निवासी निखिल सोनी है जबकि दूसरा पावर हाउस के सामने बासेली निवासी भरत गांछा है । केटामाइन के नशे के सौदागरो से पूछताछ की जा रही है । विदेशी नेटवर्क के होने की आशंका से भी जांच की जा रही है । कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम में सीआई राजेश मीणा के अलावा उप निरीक्षक नंदूसिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे । बताया जा रहा है कि आरोपी कपड़ो पर डालकर घुप में सुखाकर,टूथपेस्ट में डालकर और कई बार सीधे ही केटामाइन की सिसिया विदेश भेजते थे ।


बाइट--राजेश मीणा, थाना प्रभारीConclusion:गौरतलब है कि पुष्कर में चल रहे केटामाइन के अवैध नशे के व्यापार पर पुलिस की लंबे समय से नजर थी । जिला पुलिस कप्तान ने नशे के सौदागरों तक पहुचने के लिए बाकायदा एक विशेष टीम भी गठित कर रखी थी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.