पुष्कर(अजमेर). देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के बाद पुष्कर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. पुलिस ने आनन-फानन में पुष्कर कस्बे के होटल और धर्मशालाओं में ठहरे लोगों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. फिलहाल इलाके में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. हर आने-जाने वालों पर पुलिस नजर रख रही है.
दरअसल कस्बे के गुरुद्वारे के पास इजरायली धर्म स्थल बेतखबाद स्थित है, जो सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अति संवेदनशील स्थल माना जाता है. मुंबई बम धमाकों के आरोपी डेविड कोलमैन हेडली द्वारा इस स्थान की रेकी भी की गई थी, जिसके बाद से बेतखबाद की सुरक्षा आरएसी के जवानों की ओर से की जा रही है. पुष्कर थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि कस्बे के सभी होटल और धर्मशालाओं में रुके लोगो की जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर एलपीजी रिफिल कराने आए वाहन में लगी आग, चालक जिंदा जला, 9 लोग झुलसे
इसके साथ ही क्षेत्र में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मुकम्मल इंतज़ाम किये जा रहे हैं. बता दें कि फिलहाल पुष्कर में किसी भी इजरायली पर्यटक के ठहरे होने की सूचना नहीं है.