अजमेर. होली का मौका हो और पुष्कर की बात ना हो यह कैसे हो सकता है. यहां के होली राजस्थान ही नहीं पूरे देश में प्रसिद्ध है. मथुरा के बरसाने में लट्ठमार तो पुष्कर की कपड़ा फाड़ होली बेहद लोकप्रिय है. लेकिन बीते कुछ वर्षों में पुष्कर की इस परंपरा में असामजित तत्वों ने खटास घोल दी. जिसके चलते प्रशासन ने इस बार एक कठोर निर्णय ले लिया है.
दरअसल पुष्कर में इस बार कपड़ा फाड़ होली का आयोजन नहीं हो पाएगा. प्रशासन ने कपड़ा फाड़ होली पर प्रतिबंध लगा दिया है. फूहड़ता और अश्लीलता का हवाला देकर वर्षों से मनाई जा रही कपड़ा फाड़ होली को मनाने से देशी और विदेशी सैलानियों को रोकने की योजना है. वहीं आयोजकों को कपड़ा फाड़ होली आयोजित ना करने का नोटिस दिया है.
बता दें कि पुष्कर की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है. यहां देश और दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं. वर्षों से कपड़ा फाड़ होली भी देसी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करती रही है. होली के दिन पुष्कर के मुख्य बाजार में स्थित चौक में कपड़ा फाड़ होली का आयोजन किया जाता है. इसमें शामिल होने के लिए महीने भर पहले से ही पुष्कर की तमाम होटल और गेस्ट हाउस में पर्यटकों द्वारा बुकिंग कर ली जाती है.
पुष्कर में होली से 5 दिन पहले ही उत्सव शुरू हो जाता है. देर रात पारंपरिक घेर नृत्य होता है. वहीं विदेशी सैलानियों की ओर से भी विशेष आयोजन होते हैं. इनमें खुद विदेशी मेहमान ही अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. इन पांच दिनों के दौरान पुष्कर पूरी तरह से होली की उमंग से सराबोर रहता है. लेकिन इस बार हालात कुछ इस तरह बन गए हैं कि वर्षों से चली आ रही कपड़ा फाड़ होली को ग्रहण लग गया है. प्रशासन और पुलिस ने कपड़ा फाड़ होली के आयोजकों को नोटिस थमा दिए हैं. वहीं अश्लीलता और फूहड़ता का हवाला देकर कपड़ा फाड़ होली पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
पुष्कर में आने वाले सैलानियों के लिए कपड़ा फाड़ होली आकर्षण रही है. इससे होटल व्यवसाय और पर्यटन को बढ़ावा मिलता था. पुष्कर में कई लोग ऐसे भी हैं जो कपड़ा फाड़ होली को लेकर सहमत नहीं है. वहीं कपड़ा फाड़ होली मनाने पुष्कर पहुंचे विदेशी पर्यटकों में प्रशासन के इस निर्णय से निराशा है. कपड़ा फाड़ होली और नाइट उत्सव के आयोजक रवि शर्मा उर्फ बाबा ने कहा है कि होली मनाने की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. लेकिन कुछ लोगों के गुमराह किए जाने पर प्रशासन ने इस पर बैन लगा दिया है. लिहाजा कानून की पालना करते हुए नाइट उत्सव और कपड़ा फाड़ होली इस बार नहीं होगी.
सोमवार को मामले पर चर्चा करने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कपड़ा फाड़ होली को रोकने और होली के दरमियान पानी बिजली को लेकर विशेष इंतजाम किए जाने पर चर्चा की गई.