ETV Bharat / state

पेयजल समस्या को लेकर रोड जाम, विधायक के विरोध में लगाए नारे

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 5:17 PM IST

बिजयनगर के बरल रोड पर लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर रोड जाम (Protest against Drinking Water Problems) कर दिया. क्षेत्रवासी रोड पर कांटे लगा कर पेयजल सप्लाई के लिए उचित इंतजाम के मांग कर रहे हैं. साथ ही समस्या के निस्तारण होने तक विरोध जारी रखने की चेतावनी दी है.

Road Jam in Bijaynagar Ajmer
पेयजल समस्या को लेकर रोड जाम

बिजयनगर (अजमेर). महावीर कामेश कॉलोनी वासियों और क्षेत्र वासियों ने पेयजल की समस्या को लेकर सोमवार को (Road Jam in Bijaynagar Ajmer) बरल रोड पर जाम लगा दिया. क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया है कि उनको कॉलोनी में पेयजल सप्लाई के लिए उचित इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिसके कारण पानी के लिए टैंकर या अन्य स्रोतों पर निर्भर होना पड़ता है.

उनका कहना है कि लगभग 15 से 20 वर्षों से इन कॉलोनियों में सैकड़ों परिवार रह रहे हैं. इसके बावजूद आज तक बरल रोड (Protest against Drinking Water Problems) की महावीर कामेश कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में पेयजल की सप्लाई के लिए पाइपलाइन तक नहीं है. इससे क्षेत्रवासियों को पानी के टैंकर मंगाकर व अन्य स्रोतों से पानी लाना पड़ता है. इसके विरोध में आज बरल रोड पर कांटे लगाकर रोड को जाम किया है.

पेयजल समस्या को लेकर रोड जाम

पढ़ें. अजमेर में पेयजल समस्या: पेयजल की सप्लाई बढ़ने के बाद लोग परेशान, मांग के अनुसार आपूर्ति हो रही काफी कम

क्षेत्रवासियों ने बताया कि यह कालोनियां बरल पंचायत में आती हैं. सभी पट्टे व नामांकन और निर्माण स्वीकृति (Drinking Water Problems in Bijaynagar) बिजयनगर नगरपालिका देती है. सभी शुल्क बिजयनगर नगर पालिका में जमा होता है. दोनों के बीच में क्षेत्रवासियों की सुनने वाला कोई नहीं है. वहीं क्षेत्र वासियों ने लंबे समय से लंबित पेयजल समस्या को लेकर मसूदा विधायक राकेश पारीक को आड़े हाथों लेते हुए विधायक के विरोध में नारे लगाए. उनका कहना है कि समस्या का समाधान होने का आश्वासन मिलने तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

बिजयनगर (अजमेर). महावीर कामेश कॉलोनी वासियों और क्षेत्र वासियों ने पेयजल की समस्या को लेकर सोमवार को (Road Jam in Bijaynagar Ajmer) बरल रोड पर जाम लगा दिया. क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया है कि उनको कॉलोनी में पेयजल सप्लाई के लिए उचित इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिसके कारण पानी के लिए टैंकर या अन्य स्रोतों पर निर्भर होना पड़ता है.

उनका कहना है कि लगभग 15 से 20 वर्षों से इन कॉलोनियों में सैकड़ों परिवार रह रहे हैं. इसके बावजूद आज तक बरल रोड (Protest against Drinking Water Problems) की महावीर कामेश कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में पेयजल की सप्लाई के लिए पाइपलाइन तक नहीं है. इससे क्षेत्रवासियों को पानी के टैंकर मंगाकर व अन्य स्रोतों से पानी लाना पड़ता है. इसके विरोध में आज बरल रोड पर कांटे लगाकर रोड को जाम किया है.

पेयजल समस्या को लेकर रोड जाम

पढ़ें. अजमेर में पेयजल समस्या: पेयजल की सप्लाई बढ़ने के बाद लोग परेशान, मांग के अनुसार आपूर्ति हो रही काफी कम

क्षेत्रवासियों ने बताया कि यह कालोनियां बरल पंचायत में आती हैं. सभी पट्टे व नामांकन और निर्माण स्वीकृति (Drinking Water Problems in Bijaynagar) बिजयनगर नगरपालिका देती है. सभी शुल्क बिजयनगर नगर पालिका में जमा होता है. दोनों के बीच में क्षेत्रवासियों की सुनने वाला कोई नहीं है. वहीं क्षेत्र वासियों ने लंबे समय से लंबित पेयजल समस्या को लेकर मसूदा विधायक राकेश पारीक को आड़े हाथों लेते हुए विधायक के विरोध में नारे लगाए. उनका कहना है कि समस्या का समाधान होने का आश्वासन मिलने तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.