बिजयनगर (अजमेर). महावीर कामेश कॉलोनी वासियों और क्षेत्र वासियों ने पेयजल की समस्या को लेकर सोमवार को (Road Jam in Bijaynagar Ajmer) बरल रोड पर जाम लगा दिया. क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया है कि उनको कॉलोनी में पेयजल सप्लाई के लिए उचित इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिसके कारण पानी के लिए टैंकर या अन्य स्रोतों पर निर्भर होना पड़ता है.
उनका कहना है कि लगभग 15 से 20 वर्षों से इन कॉलोनियों में सैकड़ों परिवार रह रहे हैं. इसके बावजूद आज तक बरल रोड (Protest against Drinking Water Problems) की महावीर कामेश कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में पेयजल की सप्लाई के लिए पाइपलाइन तक नहीं है. इससे क्षेत्रवासियों को पानी के टैंकर मंगाकर व अन्य स्रोतों से पानी लाना पड़ता है. इसके विरोध में आज बरल रोड पर कांटे लगाकर रोड को जाम किया है.
क्षेत्रवासियों ने बताया कि यह कालोनियां बरल पंचायत में आती हैं. सभी पट्टे व नामांकन और निर्माण स्वीकृति (Drinking Water Problems in Bijaynagar) बिजयनगर नगरपालिका देती है. सभी शुल्क बिजयनगर नगर पालिका में जमा होता है. दोनों के बीच में क्षेत्रवासियों की सुनने वाला कोई नहीं है. वहीं क्षेत्र वासियों ने लंबे समय से लंबित पेयजल समस्या को लेकर मसूदा विधायक राकेश पारीक को आड़े हाथों लेते हुए विधायक के विरोध में नारे लगाए. उनका कहना है कि समस्या का समाधान होने का आश्वासन मिलने तक प्रदर्शन जारी रहेगा.