नसीराबाद (अजमेर). कस्बे में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन ने राम दयाल मोहल्ले और सिंधी मोहल्ले के कुछ क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करते हुए इन क्षेत्रों में तुरन्त प्रभाव से 22अप्रैल तक निषेधाज्ञा लागू किये जाने के आदेश उपजिला मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता ने मंगलवार को जारी किए हैं.
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रह विभाग राजस्थान सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कोविड के प्रसार को रोकने के लिए संक्रमित व्यक्तियों के क्षेत्र में माइक्रो कंटोनमेंट जोन घोषित किया जाना है. नसीराबाद सिटी थाना क्षेत्र में भी कुछ व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अविलम्ब प्रतिबंधात्मक आदेश नहीं देने से परेशानी बढ़ सकती है.
पढ़ें: कोरोना बना काल: राजस्थान में रिकॉर्ड 28 मरीजों की मौत, 5528 नए मामले आये सामने
इसके मद्देनजर नसीराबाद शहर के संक्रमण क्षेत्रों के आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए कुछ मोहल्लों के संक्रमण क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर 20 मीटर के क्षेत्र व तथा सिंधी धर्मशाला से मौलाना बेकरी तक और काली बाबानी के घर से ब्रह्मा कुमारी आश्रम तक व इसके आस पास के सिंधी मोहल्ले को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करते हुए निषेधाज्ञा लागू की गई है. इसके तहत प्रभावित इलाके में सभी समारोह, रैली, सामाजिक व धार्मिक मानवीय गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही यहां के लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.
पढ़ें: कोरोना विकराल रूप ले चुका है, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें: अशोक गहलोत
केकेड़ी में 12 पॉजिटिव मामले आए सामने
केकड़ी. केकड़ी शहर क्षेत्र ग्रामीण इलाके में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है. राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डाॅ. नेमीचंद जैन ने बताया कि मंगलवार को 93 सैंपल में से 12 जनों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है जिनमें पांच शहरी क्षेत्र के व ग्रामीण क्षेत्र में सात जनों की रिपोर्ट है. उन्होने बताया कि केकड़ी शहर में भट्टा काॅलोनी, न्यू जगदीश नगर,अजमेर रोड़,राजपुरा रोड़ व यश बैंक के कर्मचारी की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में सावर में तीन जनों व रामपाली, गोरधा, पीपलाज, कादेड़ा में एक-एक जनों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है. पीएमओं एने बताया कि पाॅजीटिव आए मरीजों की काॅन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालकर उनके सम्पर्क में आए लोगों के भी सैप्मल लिए जाएंगे.
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मांगा सहयोग
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना को और अधिक प्रभावी बनाने व कोरोना के प्रति जागरुक करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. पंचायत समिति सभागार में उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपूरोहित की अध्यक्षता में व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में उपखंड अधिकारी ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों का सहयोगा मांगा.