ETV Bharat / state

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मिनी उर्स के मौके पर निकाला गया अलम का जुलूस - Alam procession in Ajmer remembrance

अजमेर में हजरत अब्बास अलमदार की याद में अलम जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए.

Procession at Ajmer Dargah, Ajmer Khwaja Garib Nawaz, Ajmer Hazrat Abbas Alamdar, Alam procession in Ajmer remembrance, Ajmer newsअजमेर दरगाह पर निकाला गया जुलूस, अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज , अजमेर हजरत अब्बास अलमदार , अजमेर याद में अलम जुलूस निकाला, अजमेर की खबर
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 8:09 AM IST

अजमेर. जिले में मोहर्रम से जुड़े रसुमात अब शुरू हो चुके हैं. यहां हजरत अब्बास अलमदार की याद में अलम जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए. ऐसे में जायरीन और आमजन में अलम चूमने की होड़ मची रही.

हजरत अब्बास अलमदार की याद निकाला गया जुलूस

वहीं परंपरा के अनुसार खादिम समुदाय के बच्चे बुजुर्ग और जवान हरे रंग के कुर्ते पहन कर छतरी गेट स्थित इमामबारगाह पहुंचे और सभी ने शहीदों की याद में सीधे हाथ के बाजू पर इमाम जामिन बांधने के अलावा फकीरी को पहना. जुलूस खामोशी के साथ छतरी गेट से रवाना होकर डोलियान चौक होता हुआ पहुंचा. यहां से जुलूस खादिम मोहल्ला स्थित इमामबाड़ा पहुंचा. यहां अलम पेश करने के बाद शहीदों की याद में सलाम पेश किया गया.

यह भी पढ़ेंः अजमेर के देवमाली में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाया भगवान देवनारायण को धोक

दरगाह शरीफ खादिम के अनुसार परंपरा के अनुसार चांदी का ताजिया लंगरखाना इमामगाह से दरगाह परिसर स्थित महफिल खाने की सीढ़ियों पर रखा जाएगा. यहां सैकड़ों अकीदतमंद चांदी के ताजिए की जियारत की जायरीन ने ताजिये शरीफ पर फुल पेश कर दुआ मांगी. इसके अलावा बाबा फरीद की फातिहा की दुआ भी पढ़ी गई.

अजमेर. जिले में मोहर्रम से जुड़े रसुमात अब शुरू हो चुके हैं. यहां हजरत अब्बास अलमदार की याद में अलम जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए. ऐसे में जायरीन और आमजन में अलम चूमने की होड़ मची रही.

हजरत अब्बास अलमदार की याद निकाला गया जुलूस

वहीं परंपरा के अनुसार खादिम समुदाय के बच्चे बुजुर्ग और जवान हरे रंग के कुर्ते पहन कर छतरी गेट स्थित इमामबारगाह पहुंचे और सभी ने शहीदों की याद में सीधे हाथ के बाजू पर इमाम जामिन बांधने के अलावा फकीरी को पहना. जुलूस खामोशी के साथ छतरी गेट से रवाना होकर डोलियान चौक होता हुआ पहुंचा. यहां से जुलूस खादिम मोहल्ला स्थित इमामबाड़ा पहुंचा. यहां अलम पेश करने के बाद शहीदों की याद में सलाम पेश किया गया.

यह भी पढ़ेंः अजमेर के देवमाली में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाया भगवान देवनारायण को धोक

दरगाह शरीफ खादिम के अनुसार परंपरा के अनुसार चांदी का ताजिया लंगरखाना इमामगाह से दरगाह परिसर स्थित महफिल खाने की सीढ़ियों पर रखा जाएगा. यहां सैकड़ों अकीदतमंद चांदी के ताजिए की जियारत की जायरीन ने ताजिये शरीफ पर फुल पेश कर दुआ मांगी. इसके अलावा बाबा फरीद की फातिहा की दुआ भी पढ़ी गई.

Intro:अजमेर मोहर्रम से जुड़े रसुमात अब शुरू हो चुके हैं जहां हजरत अब्बास अलमदार की याद में अलम का जुलूस निकाला गया जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए जहां जायरीन और आमजन में अलम चूमने की होड़ मची रहीBody:जहां परंपरा अनुसार खादिम समुदाय के बच्चे बुजुर्ग और जवान हरे रंग के कुर्ते पहन कर छतरी गेट स्थित इमामबारगाह पहुंचे और सभी ने शहीदों की याद में सीधे हाथ के बाजू पर इमाम जामिन बांधने के अलावा फकीरी को पहना



जुलूस खामोशी के साथ छतरी गेट से रवाना होकर डोलियान चौक होता हुआ खादिम मोहल्ला स्थित इमामबाड़ा पहुंचा यहां अलम पेश करने के बाद शहीदों की याद में सलाम पेश किया गया दरगाह शरीफ खादिम के अनुसार परंपरा अनुसार चांदी का ताजिया लंगरखाना इमामगाह से दरगाह परिसर स्थित महफिल खाने की सीढ़ियों पर रखा जाएगा जहां सैकड़ों अकीदतमंद चांदी के ताजिए की जियारत की जायरीन ने ताजिये शरीफ पर फुल पेश कर दुआ मांगीConclusion:इसके अलावा बाबा फरीद की फातिहा की दुआ भी पढ़ी गई जहां गरीब नवाज की महाना छुट्टी को मनाया जाएगा छुट्टी की दुआ पर मेरे वॉइस में शामिल होने के लिए हजारों जायरीन अजमेर में पहुंच चुके हैं कायड़ विश्राम स्थली गंज चौराहा दिल्ली गेट और दरगाह बाजार में अब जायरीनों की रौनक देखने को बनती है


बाईट- फरीद महाराज खादिम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.