अजमेर. नगर निगम की ओर से आजाद पार्क में जन्माष्टमी के अवसर पर 25 विशेष झांकियां लगाई जाएगी. इन झांकियों में कृष्ण लीला और सामाजिक सरोकार से जुड़ी झांकियां होंगी. जो हमेशा की तरह लोगों को आकर्षित करेंगी. इस दौरान ईटीवी भारत ने मेयर धर्मेंद्र गहलोत से जन्माष्टमी पर नगर निगम की ओर से होने वाले विशेष कार्यक्रम और झांकियों के बारे में बातचीत की. साथ ही बताया कि जन्माष्टमी के पर्व पर झांकियों का भी किस विशेष आकर्षण रहता है.
नगर निगम जनता से जुड़ी हुई संस्था है. इसलिए नगर निगम का यह प्रयास रहता है कि बाहरी कलाकारों को बुलाकर स्थानीय संस्थाओं और स्कूलों को अवसर दिया जाए. ताकि स्थानीय जनता का जुड़ाव हो सके. उन्होंने बताया कि शनिवार को रात 8 से 12 बजे तक जनता के लिए यह विशेष झांकियां आयोजित होंगी.
यह भी पढ़े. चोरों ने युवक का ध्यान भटकाकर लूट ले गए 25 हजार रुपए
गहलोत ने यह भी बताया कि स्थानीय इवेंट फर्म को मनोरंजन के लिए इस बार अवसर दिया है. साथ ही बच्चों के लिए कृष्ण बनो प्रतियोगिता भी आयोजित होगी. गौरतलब है कि अजमेर में शनिवार को जन्माष्टमी का मुख्य कार्यक्रम आजाद पार्क में होगा. इसमें इवेंट कम्पनी ने दिल्ली से कलाकारों को बुलाया है. जो बॉलीवुड फिल्मों में गाए भजनों की प्रस्तुति देंगे. साथ ही एक 20 फीट का दानव भी बनाया जाएगा. जो मैदान में घूम कर लोगों को आकर्षित करेगा. इसके अलावा सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने प्रशासन और पुलिस से सहयोग लिया है.