अजमेर. वसुंधरा सरकार में कृषि मंत्री रहे प्रभु लाल सैनी का कहना है कि आगामी चुनाव में बीजेपी राष्ट्र नायक नरेंद्र मोदी के विजन और उनके काम के आधार पर चुनाव लड़ेंगे और निश्चित रूप से जीतेंगे. सैनी ने कहा कि जनता की हर बार नई आकांक्षाएं होती हैं. उन्हें संकलित करके ही जन घोषणा तैयार की जाती है.
सैनी गुरुवार को अजमेर में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. बातचीत में पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में जन आकांक्षा रथ की शुरुआत की गई है. 51 रथों के माध्यम से 200 विधानसभा क्षेत्र में तक पहुंचेंगे. सैनी ने बताया कि सभी जिलों में जाकर वहां की जनता की आकांक्षा और इच्छा को जानेंगे कि वह भाजपा और भाजपा की सरकार से जनता क्या चाहती है. राजस्थान में पहली बार आम जनता की आकांक्षाओं के आधार पर चुनाव का घोषणा पत्र प्रदेश में जारी किया जाएगा.
पढ़ें: वसुंधरा का गहलोत सरकार पर पलटवार, कहा- खजाना खाली करके जा रहे हैं, कैसे इनकी योजनाएं आगे चलेंगी ?
कांग्रेस के मिशन 2030 पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने भी कहा था कि गहलोत शायद गिनती भूल गए हैं. 2030 से पहले 2023 आएगा. सैनी ने कहा कि विजन की आड़ में गहलोत जनता को गुमराह कर रहे हैं. सीएम गहलोत ने जितनी भी लोक लुभावन घोषणाएं की हैं, यह सब आम जनता को छलावा देने के अलावा कुछ भी नहीं है. राजस्थान की वित्तीय स्थिति को यदि देखें तो 7 लाख करोड़ से ज्यादा कर्ज राजस्थान की सरकार पर है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर प्रदेश की 200 विधानसभा में आमजन के सुझाव लेने के लिए रथ भेजे गए. गुरुवार को अजमेर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में रथ पहुंचा. वसुंधरा सरकार में कृषि मंत्री रहे प्रभु लाल सैनी, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी एवं अजमेर दक्षिण क्षेत्र से विधायक अनीता भदेल ने रथ को हरी झंडी दिखाई।
पूर्व मंत्री कुर्सी की लड़ाई में प्रदेश को छोड़ राम भरोसे: अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि विगत पौने 5 वर्षों में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को खड्डे में डाल दिया है. कुर्सी की लड़ाई में पूरे प्रदेश को राम भरोसे छोड़ दिया गया. इसलिए बीजेपी के जन आकांक्षा रथ हर विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न वर्गों के लोगों से उनके सुझाव लेंगे. बीजेपी का यह संकल्प है कि जनाकांक्षाओं और जन भावनाओं को वह पूरा करेगी.
अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल ने बातचीत में कहा कि जनता से मिले सुझाव पर निश्चित रूप से अमल होगा. क्योंकि बीजेपी जो कहती है, वह करके दिखाती है. भदेल ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान को हमने 5 साल जलते हुए देखा है. राहुल गांधी ने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे, युवाओं को रोजगार देंगे और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. यह वादे झूठ साबित हुए.