ETV Bharat / state

Police Action on Mobile Thieves: चोरी और गुमशुदा 376 मोबाइल बरामद, महाराष्ट्र के दो मोबाइल चोर गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

अजमेर में पुलिस ने मोबाइल चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मोबाइल चोरी के कई मामलों में कार्रवाई करते हुए चोरी और गुमशुदा हुए 376 मोबाइल बदामद किए (Police recovered Huge number of stolen mobiles) हैं. साथ ही पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को भी गिरफ्तार किया है.

Police recovered Huge number of stolen mobiles
पुलिस की गिरफ्त में मोबाइल चोर
author img

By

Published : May 9, 2022, 9:36 PM IST

अजमेर. अजमेर में पुलिस ने मोबाइल चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चोरी और गुमशुदा हुए 376 मोबाइल फोन बरामद किए (Police recovered Huge number of stolen mobiles) हैं. जिनकी मार्केट कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने महाराष्ट्र के जिला ठाणे के दो मोबाइल चोरों को भी गिरफ्तार किया है. अजमेर जिले की कई थानों की पुलिस ने मोबाइल चोरों के खिलाफ कार्रवाई की है.

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अजमेर दरगाह में हारुनी उर्स के मौके को भांपते हुए गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के जिला बालोद निवासी अकबर तिगाला का एक आईफोन और एक अन्य मोबाइल फोन चोरी कर लिया था. परिवादी की शिकायत पर दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने महाराष्ट्र के जिला ठाणे के निवासी नासिर और अजीज को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 28 मोबाइल जप्त किए गए हैं. जिसमें परिवादी के दो मोबाइल भी शामिल हैं.

एसपी विकास शर्मा

पढ़े:Mobile theft Gang Arrested In Ajmer : मोबाइल चोर गैंग पर अजमेर पुलिस का एक्शन, 9 आरोपी गिरफ्तार, 133 मोबाइल बरामद

दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है. उन्होंने बताया कि मोबाइल चोरी करने के बाद आरोपी चोरी के मोबाइल बेच दिया करते थे. वहीं मोबाइल फोन के पार्ट्स निकालकर भी बेचते थे. दोनों आरोपियों से उनके साथियों और जिन लोगों को मोबाइल बेचे गए हैं. उनके बारे में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि दरगाह में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर आरोपी जायरीन की जेब से मोबाइल और पर्स निकाल कर एक दूसरे को देते हैं. वारदात करने वाला शख्स के साथ आरोपियों की पूरी एक चैन होती है.

दरगाह थाना पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई में 220 गुमशुदा मोबाइल किये बरामद: एसपी विकास शर्मा ने बताया कि दरगाह थाना पुलिस ने उर्स मेले के बाद 8 प्रकरणों में कुल 14 आरोपियों एवं करीब 20 गैरसायलान से अलग-अलग गिरफ्तार किया. आज तक कुल 156 मल्टीमीडिया फोन और आईफोन बरामद किए हैं. जबकि दूसरी कार्रवाई अभय कमांड सेंटर की टीम ने की है. इनमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम हुए कुल 220 मल्टीमीडिया फोन और महंगे मोबाइल सर्च किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल फोन के स्वामित्व संबंधी जांच कर मालिकों को मोबाइल सुपुर्द किए जाएंगे. बता दें कि 12 फरवरी को भी अजमेर पुलिस ने 15 आरोपियों एवं 133 मोबाइल बरामद किये थे.
पढ़े: Mobile Snatching Gang Busted: नशे के लिए करता था मोबाइल स्नैचिंग, 2 आरोपी गिरफ्तार...अब तक 250 वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

चोरी के मोबाइल का भी बन गया है मार्केट: नए मोबाइल की तरह चोरी के मोबाइल का भी मार्केट बन चुका है. अजमेर दरगाह में देश और दुनिया से जायरीन की हर रोज हजारो की संख्या में अवाक रहती है. जायरीन की भीड़ में कई राज्यों से मोबाइल चोर गैंग भी संक्रिय रहती है. खासकर उर्स के मौके पर कई गैंग सक्रिय रहते हैं. चोर चोरी किये मोबाइल सस्ते दाम पर बेच देते हैं. खास बात यह है कि लेने वाले को भी पता नहीं होता कि खरीदा गया मोबाइल चोरी का है. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि मोबाइल लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. मोबाइल में लोगों के दस्तावेज और बैंक डिटेल्स भी होती है. ऐसे में चोरी और गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी को लेकर अजमेर पुलिस सक्रिय है. पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी है.

अजमेर. अजमेर में पुलिस ने मोबाइल चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चोरी और गुमशुदा हुए 376 मोबाइल फोन बरामद किए (Police recovered Huge number of stolen mobiles) हैं. जिनकी मार्केट कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने महाराष्ट्र के जिला ठाणे के दो मोबाइल चोरों को भी गिरफ्तार किया है. अजमेर जिले की कई थानों की पुलिस ने मोबाइल चोरों के खिलाफ कार्रवाई की है.

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अजमेर दरगाह में हारुनी उर्स के मौके को भांपते हुए गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के जिला बालोद निवासी अकबर तिगाला का एक आईफोन और एक अन्य मोबाइल फोन चोरी कर लिया था. परिवादी की शिकायत पर दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने महाराष्ट्र के जिला ठाणे के निवासी नासिर और अजीज को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 28 मोबाइल जप्त किए गए हैं. जिसमें परिवादी के दो मोबाइल भी शामिल हैं.

एसपी विकास शर्मा

पढ़े:Mobile theft Gang Arrested In Ajmer : मोबाइल चोर गैंग पर अजमेर पुलिस का एक्शन, 9 आरोपी गिरफ्तार, 133 मोबाइल बरामद

दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है. उन्होंने बताया कि मोबाइल चोरी करने के बाद आरोपी चोरी के मोबाइल बेच दिया करते थे. वहीं मोबाइल फोन के पार्ट्स निकालकर भी बेचते थे. दोनों आरोपियों से उनके साथियों और जिन लोगों को मोबाइल बेचे गए हैं. उनके बारे में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि दरगाह में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर आरोपी जायरीन की जेब से मोबाइल और पर्स निकाल कर एक दूसरे को देते हैं. वारदात करने वाला शख्स के साथ आरोपियों की पूरी एक चैन होती है.

दरगाह थाना पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई में 220 गुमशुदा मोबाइल किये बरामद: एसपी विकास शर्मा ने बताया कि दरगाह थाना पुलिस ने उर्स मेले के बाद 8 प्रकरणों में कुल 14 आरोपियों एवं करीब 20 गैरसायलान से अलग-अलग गिरफ्तार किया. आज तक कुल 156 मल्टीमीडिया फोन और आईफोन बरामद किए हैं. जबकि दूसरी कार्रवाई अभय कमांड सेंटर की टीम ने की है. इनमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम हुए कुल 220 मल्टीमीडिया फोन और महंगे मोबाइल सर्च किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल फोन के स्वामित्व संबंधी जांच कर मालिकों को मोबाइल सुपुर्द किए जाएंगे. बता दें कि 12 फरवरी को भी अजमेर पुलिस ने 15 आरोपियों एवं 133 मोबाइल बरामद किये थे.
पढ़े: Mobile Snatching Gang Busted: नशे के लिए करता था मोबाइल स्नैचिंग, 2 आरोपी गिरफ्तार...अब तक 250 वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

चोरी के मोबाइल का भी बन गया है मार्केट: नए मोबाइल की तरह चोरी के मोबाइल का भी मार्केट बन चुका है. अजमेर दरगाह में देश और दुनिया से जायरीन की हर रोज हजारो की संख्या में अवाक रहती है. जायरीन की भीड़ में कई राज्यों से मोबाइल चोर गैंग भी संक्रिय रहती है. खासकर उर्स के मौके पर कई गैंग सक्रिय रहते हैं. चोर चोरी किये मोबाइल सस्ते दाम पर बेच देते हैं. खास बात यह है कि लेने वाले को भी पता नहीं होता कि खरीदा गया मोबाइल चोरी का है. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि मोबाइल लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. मोबाइल में लोगों के दस्तावेज और बैंक डिटेल्स भी होती है. ऐसे में चोरी और गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी को लेकर अजमेर पुलिस सक्रिय है. पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.