अजमेर. भीलवाड़ा जिले में हुई शराब दुखांतिका के बाद आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब के विरोध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अतिरिक्त आयुक्त आबकारी जोन अजमेर राजेंद्र सिंह राठौड़ व जिला आबकारी अधिकारी विशाल दवे के निर्देशन में अवैध शराब व्यवसाय के संभावित ठिकानों बोराज खरेखड़ी अजयसर और पुष्कर पर कार्रवाई करते हुए तीन चालु भट्ठियों को नष्ट किया गया.
1 हजार 450 लीटर वॉश को नष्ट किया गया. इसी तरह अजमेर दक्षिण आबकारी निरीक्षक गुनाम सिंह ने अपने स्तर पर रामगंज थाना क्षेत्र स्थित कंजर बस्ती में दबिश देते हुए सुनीता नाम की महिला के विरुद्ध कार्रवाई की गई. वहीं, महिला के पास से 10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जप्त की गई और 150 लीटर वॉश को नष्ट किया गया. अवैध हथकढ़ शराब का व्यापार करने के जुर्म में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
पढ़ें: अजमेर में विजयी जुलूस को लेकर हुआ हंगामा, प्रत्याशी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज
इसी तरह आबकारी विभाग ने सरवाड़ क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 25 पव्वे देशी शराब व ढोला-मारू 50 यूपी युक्त पववे के साथ राम जाट के खिलाफ अवैध शराब बेचने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.