अजमेर. बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर 3 करोड़ से अधिक रकम का लोन लेने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस ने अभी एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. मामले में पुलिस शुक्रवार से क्रमवार आरोपियों के बयान दर्ज करेगी. साथ ही पुलिस ने बैंक की ओर से की गई जांच की रिपोर्ट भी प्रबंधक से मांगी है. वहीं पुलिस आरोपियों की ओर से बैंक में गिरवी रखवाए गए सोने के नकली होने की पुष्टि भी करवाएगी.
रामगंज थाना प्रभारी सतेंद्र नेगी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मनोज कुमार आलिम चंदानी ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि बैंक के 203 ग्राहकों की ओर से लोन के लिए रखवाए गए सोने की जांच बैंक की ओर से की गई थी. जिसमें सोना गिरवी रखकर बैंक से लोन लेने वाले 14 लोगों का सोना नकली और मिलावटी पाया गया. नेगी ने बताया कि बैंक प्रबंधक ने रिपोर्ट में बताया कि बैंक की विजिलेंस टीम की ओर से मामले की जांच की गई है.
पढ़ें: बाड़मेर: नकली सोना बेचने वाला ठग गिरोह सक्रिय, कई लोगों को बनाया शिकार
बैंक प्रबंधक का आरोप है कि बैंक के अप्रेजर महादेव ज्वेलर्स के घनश्याम मानसिंघानी से मिलीभगत कर 14 बैंक ग्राहकों ने नकली सोना गिरवी रखवा कर बैंक से 3 करोड़ से ज्यादा का लोन लिया. बैंक की ओर से जब बैंक में रखे गए सोने की औचक जांच की गई, तब अप्रेजर की पोल खुल गई. जांच में 14 बैंक ग्राहकों का सोना नकली पाया गया. थाना प्रभारी सतेंद्र नेगी ने बताया कि बैंक प्रबंधक ने बैंक अप्रेजर सहित उन सभी 14 बैंक ग्राहकों के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.
पढ़ें: Jaipur Crime News: पत्नी को बीमार बताकर नकली सोना गिरवी रखा...3 लाख रुपए लेकर फरार
मामला दर्ज: बैंक की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बैंक में नकली सोना गिरवी रखने वालों में अपरेजर के रिश्तेदार ज्यादा हैं. बैंक प्रबंधक मनोज कुमार अलीमचंदानी ने पहाड़गंज नई बस्ती निवासी प्रकाश सिंह, गीता कॉलोनी निवासी जय किशन सोनी, भगवान गंज निवासी उमेश कैन, अजय नगर निवासी किशोर राजवानी, यूआईटी कॉलोनी निवासी नरेंद्र पाल सिंह, चंद्रवरदाई नगर स्थित कृष्णा कॉलोनी निवासी सनी आसुदानी, गुलाब बाड़ी निवासी ओमेंद्र मेहरा, विवेकानंद कॉलोनी निवासी चंद्रा लालवानी, गोविंद मानसिंघानी, जया मानसिंघानी, संतोष मानसिंघानी और बैंक के अप्रेजर महादेव ज्वेलर्स के मालिक घनश्याम मानसिंघानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.