अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन किया जा चुका है, वहीं इसी बीच हथकढ़ शराब का चलन तेज हो चुका है. लॉकडाउन में अंग्रेजी शराब के ठेके और देशी शराब के ठेकों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. उसके बाद भी गांव में हथकढ़ शराब सप्लाई की जा रही है. इस दौरान गंज थाना पुलिस ने खरखड़ी अजयसर गांव की पहाड़ियों पर दबिश देते हुए 3 ठिकानों पर कार्रवाई कर 2500 से 3000 लीटर वॉश नष्ट की है. साथ ही पुलिस ने 60 हजार लीटर हथकढ़ शराब को जब्त किया है. वहीं इस दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने प्रवासियों को लाने की दी छूट, सतीश पूनिया ने किया फैसले का स्वागत
पुलिस ने 3 जनों को अवैध शराब बनाने के मामले में गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं थाना प्रभारी जयसिंह ने बताया कि अवैध शराब बनाने की सूचना मिलने पर खरखेड़ी अजयसर गांव में अलग-अलग टीम बनाकर दबिश दी गई थी. खरखड़ी गांव में सहायक उप निरीक्षक उगमाराम की टीम ने खरखेड़ी निवासी हरि पत्र नाहरा चीता और एएसआई राजेंद्र कुमार ने खरखेड़ी मीठा बेरा की ढाणी सोहन उर्फ हीरा चीता और एएसआई हंसपाल सिंह ने अजयनगर गांव में रमजान चीता के घर दबिश देकर अवैध शराब जब्त किया है.
यह भी पढ़ें- विशेष : कोरोना वायरस महामारी और भारत के पड़ोसी देश...
बता दें कि शहर से लगते खरखड़ी, अजयसर और बोराज गांव की पहाड़ियां शराब का गढ़ मानी जाती है. पहले भी हजारों लीटर शराब यहां से पकड़ी जा चुकी है. लॉकडाउन में लाइसेंसी शराब के ठेके बंद होने के बाद आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में हथकढ़ शराब का व्यापार बढ़ गया है.