किशनगढ़बास (अजमेर). क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की शनिवार (13 फरवरी) को रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली और किसान सभा आयोजित होगी. जिसको लेकर अजमेर जिले की पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है.
13 फरवरी को वीर तेजाजी के बलिदान स्थल सुरसरा मंदिर में दोपहर करीब डेढ़ बजे राहुल गांधी आएंगे ओर पूजा-अर्चना करेंगे. रूपनगढ़ में दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर वह ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे और किसान सभा को संबोधित करेंगे.
पढ़ें- सदन का बजट सत्र : गुलाबचन्द कटारिया ने सदन में की एसीबी की तारीफ, देखें सभी अपडेट यहां
राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाएं जा रहे है. आने जाने के लिए रोड के दोनों तरफ बलिया लगाई गई है और सभा स्थल पर मंच बनाने का काम चल रहा है. अजमेर के SP, एडिशनल SP, डिप्टी 10, इंस्पेक्टर 16, सहित जिले के सभी थानाधिकारियों सहित 400 से अधिक पुलिसकर्मियों, हाडी राणा, CRPF के जवान, CID, सादावर्दी और वज्र वाहनों को तैनात किया है. पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने सभा स्थल को कब्जे में ले लिया है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.