अजमेर. जिले के भोपो का बाड़ा इलाके के लोगों ने शुक्रवार को राशन डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान इलाके के लोगों ने दुकानदार पर आरोप लगाया कि वो गरीबों को राशन नहीं दे रहा है और बदतमीजी से बात करता है. वहीं, दुकानदार के मुताबिक सरकार की तरफ से मिलने वाले गेहूं के लिए जब तक उपभोक्ता के मोबाइल पर मेसेज नहीं आएगा, उसे राशन नहीं दिया जाएगा.
पढ़ें: MLA हॉर्स ट्रेडिंग केस: ऑडियो क्लिप की जांच के लिए SOG की टीम जाएगी मानेसर
भोपो का बाड़ा इलाके के लोगों का कहना है कि उन्होंने ई-मित्र पर पता किया है, जिसके मुताबिक उनका राशन कार्ड चालू है और उन्हें गेहूं दिया जाना चाहिए. साथ ही क्षेत्रवासियों ने बताया कि उनको लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब शुक्रवार सुबह राशन दुकान संचालक के पास पहुंचे तो उसने गेहूं देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.
लोगों कहना है कि उन्हें प्रवासी बताते हुए राशन का गेहूं देने से इंकार किया गया. साथ ही राशन डीलर द्वारा उन्हें कहा जा रहा कि साल भर में उन्हें गेहूं दिया जाएगा. इसके बाद लोगों में गुस्सा है. लोगों ने जमकर रसद विभाग और राशन डीलर के खिलाफ नारेबाजी की. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच सरकर की गरीबों को नि:शुल्क गेहूं दिए की योजना धरातल पर नहीं उतर पा रही है.