ब्यावर (अजमेर). ब्यावर के मसूदा रोड स्थित गढ़ी हाउसिंग बोर्ड में फैली अव्यवस्था को लेकर क्षेत्रवासियों ने हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान क्षेत्रवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया.
ब्यावर के मसूदा रोड स्थित गढ़ी हाउसिंग बोर्ड में फैली अव्यवस्था तथा सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं होने को लेकर क्षेत्रवासियों ने हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. वार्ड पार्षद निर्मल पंवार के नेतृत्व में एकत्रित हुए क्षेत्रवासियों ने हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रवासियों ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड में वार्ड 57 की और से एक नाला आ रहा है जिसके पानी के कारण आसपास के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत कई बार बोर्ड के अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ें: खुशखबरी: 38 करोड़ की 3 पेयजल परियोजनाओं को वित्तीय मंजूरी, इस एरिया को मिलेगा पानी
वार्ड पार्षद निर्मल पंवार ने बताया कि वार्ड में सुविधाओं के नाम कुछ भी नहीं है. साफ-सफाई के अभाव में क्षेत्र में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं. यहां भूमि पर बंबलू के पेड़ पनप रहे हैं. राज्य सरकार की और से यहां पर ओपन जिम बनाने की घोषणा की गई लेकिन अब तक नहीं बनाया गया है. क्षेत्र में घनी आबादी होने के बाद भी सामुदायिक भवन के अभाव में क्षेत्रवासियों को छोटे-छोटे कार्याें के लिए भी इधर-उधर भकटना पड़ता है. पार्षद पंवार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में स्थित होने के बाद भी अब तक यहां पर किसी प्रकार का कोई विकास नहीं करवाया गया है.
केवल यहां के निवासियों को वोटर्स के रूप में काम में लिया जाता है. पार्षद पंवार ने नगर परिषद प्रशासन से भी वार्ड 53 में सड़कों का निर्माण तथा साफ-सफाई की व्यवस्था करवाने की मांग की है. इसके अभाव में आगामी दिनों में आंदोलन की चेतावनी दी है.