ETV Bharat / state

गढ़ी थोरियान हाउसिंग बोर्ड में अव्यवस्था पर भड़के लोग, कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन - Demand to solve the problems

ब्यावर के मसूदा रोड स्थित गढ़ी हाउसिंग बोर्ड में सुविधाओें के अभाव को लेकर क्षेत्रवासियों ने बार्ड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने समस्याओं का जल्द निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

Problems in Garhi Housing Board, ब्यावर अजमेर की खबर
गढ़ी हाउसिंग बोर्ड में समस्याओं को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 11:05 PM IST

ब्यावर (अजमेर). ब्यावर के मसूदा रोड स्थित गढ़ी हाउसिंग बोर्ड में फैली अव्यवस्था को लेकर क्षेत्रवासियों ने हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान क्षेत्रवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया.

गढ़ी हाउसिंग बोर्ड में समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

ब्यावर के मसूदा रोड स्थित गढ़ी हाउसिंग बोर्ड में फैली अव्यवस्था तथा सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं होने को लेकर क्षेत्रवासियों ने हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. वार्ड पार्षद निर्मल पंवार के नेतृत्व में एकत्रित हुए क्षेत्रवासियों ने हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रवासियों ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड में वार्ड 57 की और से एक नाला आ रहा है जिसके पानी के कारण आसपास के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत कई बार बोर्ड के अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ें: खुशखबरी: 38 करोड़ की 3 पेयजल परियोजनाओं को वित्तीय मंजूरी, इस एरिया को मिलेगा पानी

वार्ड पार्षद निर्मल पंवार ने बताया कि वार्ड में सुविधाओं के नाम कुछ भी नहीं है. साफ-सफाई के अभाव में क्षेत्र में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं. यहां भूमि पर बंबलू के पेड़ पनप रहे हैं. राज्य सरकार की और से यहां पर ओपन जिम बनाने की घोषणा की गई लेकिन अब तक नहीं बनाया गया है. क्षेत्र में घनी आबादी होने के बाद भी सामुदायिक भवन के अभाव में क्षेत्रवासियों को छोटे-छोटे कार्याें के लिए भी इधर-उधर भकटना पड़ता है. पार्षद पंवार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में स्थित होने के बाद भी अब तक यहां पर किसी प्रकार का कोई विकास नहीं करवाया गया है.

केवल यहां के निवासियों को वोटर्स के रूप में काम में लिया जाता है. पार्षद पंवार ने नगर परिषद प्रशासन से भी वार्ड 53 में सड़कों का निर्माण तथा साफ-सफाई की व्यवस्था करवाने की मांग की है. इसके अभाव में आगामी दिनों में आंदोलन की चेतावनी दी है.

ब्यावर (अजमेर). ब्यावर के मसूदा रोड स्थित गढ़ी हाउसिंग बोर्ड में फैली अव्यवस्था को लेकर क्षेत्रवासियों ने हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान क्षेत्रवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया.

गढ़ी हाउसिंग बोर्ड में समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

ब्यावर के मसूदा रोड स्थित गढ़ी हाउसिंग बोर्ड में फैली अव्यवस्था तथा सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं होने को लेकर क्षेत्रवासियों ने हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. वार्ड पार्षद निर्मल पंवार के नेतृत्व में एकत्रित हुए क्षेत्रवासियों ने हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रवासियों ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड में वार्ड 57 की और से एक नाला आ रहा है जिसके पानी के कारण आसपास के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत कई बार बोर्ड के अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ें: खुशखबरी: 38 करोड़ की 3 पेयजल परियोजनाओं को वित्तीय मंजूरी, इस एरिया को मिलेगा पानी

वार्ड पार्षद निर्मल पंवार ने बताया कि वार्ड में सुविधाओं के नाम कुछ भी नहीं है. साफ-सफाई के अभाव में क्षेत्र में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं. यहां भूमि पर बंबलू के पेड़ पनप रहे हैं. राज्य सरकार की और से यहां पर ओपन जिम बनाने की घोषणा की गई लेकिन अब तक नहीं बनाया गया है. क्षेत्र में घनी आबादी होने के बाद भी सामुदायिक भवन के अभाव में क्षेत्रवासियों को छोटे-छोटे कार्याें के लिए भी इधर-उधर भकटना पड़ता है. पार्षद पंवार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में स्थित होने के बाद भी अब तक यहां पर किसी प्रकार का कोई विकास नहीं करवाया गया है.

केवल यहां के निवासियों को वोटर्स के रूप में काम में लिया जाता है. पार्षद पंवार ने नगर परिषद प्रशासन से भी वार्ड 53 में सड़कों का निर्माण तथा साफ-सफाई की व्यवस्था करवाने की मांग की है. इसके अभाव में आगामी दिनों में आंदोलन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.