ETV Bharat / state

पटवार संघ ने बढ़ाई कार्य बहिष्कार की मियाद....ग्रेड पे में बढ़ोतरी, वेतन विसंगति दूर करने की मांग

राजस्थान पटवार संघ ने अतिरिक्त मंडल कार्य बहिष्कार की मियाद बढ़ा कर 28 फरवरी कर दी है. पटवार संघ की ओर से सरकार से ग्रेड पे में बढ़ोतरी करने और वेतन विसंगति दूर करने की मांग लगातार की जा रही है.

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 8:02 PM IST

पटवार संघ ग्रेड पे बढ़ोतरी मांग,  पटवार संघ वेतन विसंगति मांग अजमेर,  Rajasthan Patwar union work boycott Ajmer,  Ajmer Patwar Union Additional Board Work boycott,  Patwar union 28 February work boycott,  Patwar Union Grade Pay Increase Demand,  Patwar union salary discrepancy demand Ajmer
पटवार संघ ने बढ़ाई कार्य बहिष्कार की मियाद

अजमेर. वेतन विसंगति को दूर करने और ग्रेड पे में बढ़ोतरी की मांग को लेकर राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर पटवारियों ने अतिरिक्त पटवार मंडल के कार्य का बहिष्कार किया था. सरकार से उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर अतिरिक्त पटवार मंडल के कार्य बहिष्कार की मियाद राजस्थान पटवार संघ ने बढ़ा दी है. पटवारियों के कार्य बहिष्कार से आमजन और किसानों को काफी परेशानी हो रही है.

पटवार संघ ने बढ़ाई कार्य बहिष्कार की मियाद

राजस्थान पटवार संघ के अजमेर जिला अध्यक्ष विनोद रत्नू ने बताया कि पिछले 2 साल से पटवार संघ अपने ग्रेड पे में बढ़ोतरी और वेतन विसंगति को दूर करने के लिए लगातार संघर्षरत है. इसके बावजूद सरकार लगातार उनकी अनदेखी किए जा रही है. जिससे पटवार संघ में भारी आक्रोश है. पटवार संघ ने आंदोलन की शुरुआत करते हुए 15 जनवरी से 30 जनवरी तक अतिरिक्त पटवार मंडल के कार्य का बहिष्कार किया था.

पढ़ें- अपनी मांगों को लेकर पंचायत सहायक संघ ने अलवर में निकाली रैली, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान पटवार संघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए अतिरिक्त पटवार मंडल के कार्य बहिष्कार को आगे बढ़ाते हुए 28 फरवरी तक कर दिया है. इसके अलावा पटवार संघ ने सभी सरकारी सोशल मीडिया ग्रुप भी छोड़ दिए हैं. आगामी 8 फरवरी को लाल बस्ता सड़क पर कार्यक्रम भी तय किया गया है. रत्नू ने बताया कि 20 फरवरी को जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. 28 फरवरी को राजस्थान पटवार संघ की पुनः बैठक होगी.

बैठक में आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने बताया कि अब कोई भी पटवारी ऑनलाइन क्रॉप कटिंग नहीं करेगा. न ही छुट्टी के दिन कोई राजकीय कार्य करेगा. पटवार संघ के अतिरिक्त पटवार मंडल का कार्य बहिष्कार करने से आम जनता के कार्य हो प्रभावित हो रहे हैं. इनमें नकल, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन सत्यापन, पीएम किसान सत्यापन, नामांतरण, केसीसी, सीमा ज्ञान/पत्थर गढ़ी, समर्थन मूल्य के लिए नकलें, संपर्क शिकायतों का निस्तारण, अतिक्रमण पर कार्यवाही शामिल है.

अजमेर. वेतन विसंगति को दूर करने और ग्रेड पे में बढ़ोतरी की मांग को लेकर राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर पटवारियों ने अतिरिक्त पटवार मंडल के कार्य का बहिष्कार किया था. सरकार से उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर अतिरिक्त पटवार मंडल के कार्य बहिष्कार की मियाद राजस्थान पटवार संघ ने बढ़ा दी है. पटवारियों के कार्य बहिष्कार से आमजन और किसानों को काफी परेशानी हो रही है.

पटवार संघ ने बढ़ाई कार्य बहिष्कार की मियाद

राजस्थान पटवार संघ के अजमेर जिला अध्यक्ष विनोद रत्नू ने बताया कि पिछले 2 साल से पटवार संघ अपने ग्रेड पे में बढ़ोतरी और वेतन विसंगति को दूर करने के लिए लगातार संघर्षरत है. इसके बावजूद सरकार लगातार उनकी अनदेखी किए जा रही है. जिससे पटवार संघ में भारी आक्रोश है. पटवार संघ ने आंदोलन की शुरुआत करते हुए 15 जनवरी से 30 जनवरी तक अतिरिक्त पटवार मंडल के कार्य का बहिष्कार किया था.

पढ़ें- अपनी मांगों को लेकर पंचायत सहायक संघ ने अलवर में निकाली रैली, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान पटवार संघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए अतिरिक्त पटवार मंडल के कार्य बहिष्कार को आगे बढ़ाते हुए 28 फरवरी तक कर दिया है. इसके अलावा पटवार संघ ने सभी सरकारी सोशल मीडिया ग्रुप भी छोड़ दिए हैं. आगामी 8 फरवरी को लाल बस्ता सड़क पर कार्यक्रम भी तय किया गया है. रत्नू ने बताया कि 20 फरवरी को जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. 28 फरवरी को राजस्थान पटवार संघ की पुनः बैठक होगी.

बैठक में आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने बताया कि अब कोई भी पटवारी ऑनलाइन क्रॉप कटिंग नहीं करेगा. न ही छुट्टी के दिन कोई राजकीय कार्य करेगा. पटवार संघ के अतिरिक्त पटवार मंडल का कार्य बहिष्कार करने से आम जनता के कार्य हो प्रभावित हो रहे हैं. इनमें नकल, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन सत्यापन, पीएम किसान सत्यापन, नामांतरण, केसीसी, सीमा ज्ञान/पत्थर गढ़ी, समर्थन मूल्य के लिए नकलें, संपर्क शिकायतों का निस्तारण, अतिक्रमण पर कार्यवाही शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.