अजमेर. साल 2019 छात्र संघ चुनाव को लेकर यूनिवर्सिटी सहित सभी कॉलेज कैंपस का माहौल गर्म है. वहीं यूनिवर्सिटी सहित सभी कॉलेज कैंपस में गुरूवार को नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. इसी क्रम में संभाग के सबसे बड़े राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी को चुनौती देने के लिए एनएसयूआई ने अभी तक नामों की घोषणा नही की है. जिससे अभी तक कालेज में एबीवीपी का एक तरफा माहौल नजर आ रहा है.
जबकि गुरूवार को 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है.दरअसल अजमेर में जीजीसीए कॉलेज में नामांकन आज दाखिल हो रहे है. लेकिन यहां एनएसयूआई के लिए हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न हो गई है। एबीवीपी अपना पूरा पैनल घोषित कर चुकी है. जबकि एनएसयूआई ने अपना पैनल घोषित नही करने से एनएसयूआई समर्थक छात्राओं में मायूसी दिखाई दे रही है. जबकि एबीवीपी की कोशिश है कि जीजीसीए में पूरा पैनल निर्विरोध जीत जाए.
यह भी पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: क्या जयपुर को विकास और विरासत के नाम पर मिलेंगे 2 मेयर
सूत्रों की माने तो एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए मंजू रावत का नाम पर चर्चा हुई है. लेकिन आशर्चय की बात है की खुद मंजू रावत को टिकट फाइनल होने की सूचना नही है. एनएसयूआई की लचर प्रणाली से अब छात्राएं एबीवीपी के पैनल को चुनोती देने के लिए यहां निर्दलीय पैनल का भी मानस बना रही है. एबीवीपी की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार कांता जाखड़ आत्मविश्वास में नजर आ रही है.
यह भी पढ़ेंः कोटा: जुआ खेलते 7 लोग गिरफ्तार
उनका कहना है कि वे खुद स्पोर्ट्स से जुड़ी है इसलिए जानती है कि कॉलेज में स्पोर्ट्स को लेकर क्या समस्याएं है. इसके अलावा वाई-फाई का सुविधा, नियमित कक्षाओं सहित अन्य मुद्दों को लेकर वे छात्राओं के बीच जा रही है. इधर एनएसयूआई समर्थक कोमल का कहना है कि एनएसयूआई ने अपना पैनल घोषित नही किया और ना ही एनएसयूआई का कोई पदाधिकारी कॉलेज में आया है.