अजमेर. जिले में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत करने के लिए पहुंचे 211 पाकिस्तानी जत्थे में से एक जायरीन की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले अब्दुल रहमान को बुधवार को तबीयत खराब होने के बाद अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद अब्दुल रहमान की तबीयत नाजुक होने के बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया. वहीं, उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है.
अजमेर प्रशासन की ओर से पाकिस्तानी जायरीन को निजी एंबुलेंस के जरिए पाकिस्तान भेजने की तैयारी की गई. जिसके बाद अब्दुल रहमान को निजी एंबुलेंस के जरिए वाघा बॉर्डर भेजा गया है, जहां से उन्हें पाकिस्तान भेजा जाएगा. बता दें कि अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स चल रहा है, जिसमें 28 फरवरी को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 211 पाक जायरीनों का दल अजमेर में पहुंचा था.
पढ़ें- अजमेर: पाक जायरीनो ने 'ख्वाजा गरीब नवाज' में पेश की चादर
वहीं, मामले को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. गुरुवार को अब्दुल रहमान को निजी एंबुलेंस के जरिए वाघा बॉर्डर भेजा गया.