ब्यावर(अजमेर). अजमेर के ब्यावर में बुधवार को एम्बुलेंस में मौजूद सिलिकोसिस मरीज की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई. परिजनों ने एम्बुलेंस चालक को मौत का जिम्मेदार ठहराया. उधर चालक ने परिजनों पर ही मौत का कारण बनने की बात कही.
ब्यावर में बुधवार को एक सिलोकोसिस पीड़ित की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई. रोगी की मौत के बाद उसके परिजनों ने अजमेर के एम्बुलेंस चालक पर लापरवाहीं का आरोप लगाते हुए उसे रोगी की मौत का जिम्मेदार ठहराया. मृतक के परिजनों ने एम्बुलेंस चालक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत भी दी है.
पढ़ें: 5 दशक पुराना राजस्थान सरकार और दिल्ली सरकार का विवाद सुलझा, राजस्थान सरकार को मिला 'उदयपुर हाऊस'
जानकारी के अनुसार चुनपचान मौहल्ला निवासी सिलोकोसिस पीड़ित लक्ष्मण पुत्र चुन्नीलाल बागोटिया की तबीयत खराब होने के कारण परिजन उसे एम्बुलेंस की सहायता से अजमेर जेएलएन अस्पताल लेकर गए थे. रोगी परिजन हितेन्द्र कटारिया ने बताया कि जांच और उपचार के बाद लक्ष्मण को पुनः ब्यावर लाने के लिए अजमेर से एक ऑक्सीजन वाली एम्बुलेंस किराए पर की गई. इस दौरान एम्बुलेंस चालक को सारी स्थिति से अवगत करा दिया था. साथ ही पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मौजूद होने के लिए भी उसे पांबद किया गया था.
कटारिया ने बताया कि सारी बाते होने के बाद रोगी को लेकर एम्बुलेंस ब्यावर के लिए रवाना हुई लेकिन मांगलियावास के पास आते-आते सिलेण्डर में गैस कम होने लगी जिसके कारण रोगी की हालत खराब होने लगी. जैसे-तैसे कर एम्बुलेंस खरवा पहुंची तो चालक ने किसी परिचित से ऑक्सीजन सिलेण्डर अरेंज करवाया लेकिन तब तक रोगी की तबीयत ज्यादा खराब हो चुकी थीं. हालांकि सिलेण्डर लगाने के बाद एम्बुलेंस चालक रोगी को लेकर ब्यावर पहुंचा जहां पर चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: झुंझुनू में धूजी धरती, 3:30 बजे महसूस हुए भूकंप के झटके
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में एम्बुलेंस चालक के खिलाफ हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद रोगी के परिजन सिटी थाने पहुंचे और एम्बुलेंस चालक के खिलाफ शिकायत दी लेकिन मामला सदर थाना क्षेत्र का होने के कारण परिजनों को सदर थाने पहुंचकर शिकायत देने को कहा गया.
उधर इस संबंध में एम्बुलेंस चालक दीपक कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन थी लेकिन रास्ते में रोगी के परिजनों ने अपने स्तर पर आक्सीजन को कम ज्यादा करने लगे. मना करने पर भी परिजनों ने उसे फटकारते हुए रोज ऑक्सीजन लगाने का काम करने की बात कही. परिजनों की गलती के कारण ही सिलेंडर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हुई और इसके कारण रोगी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. एम्बुलेंस चालक ने रोगी की मौत का जिम्मेदार स्वयं परिजनों को ठहराया है.
कुल मिलाकर पूरे मामले में सामने आई लापरवाही ने समय समय पर एम्बुलेंस की फिटनेस की पोल खोल दी है. फिलहाल पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद जांच के बाद ही खुलासे की उम्मीद है.