अजमेर. शहर के फाय सागर रोड पर 17 जनवरी को झाड़-फूंक करने वाले एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुंबई के दो युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है. पड़ताल में सामने आया है कि आरोपियों में से एक ने बहन के उपचार के लिए वृद्ध तांत्रिक से संपर्क किया था. बहन के ठीक नहीं होने पर आरोपी ने अपने दोस्त को रुपए का लालच दिया और साथ मिलकर वृद्ध तांत्रिक की गला घोंट कर हत्या कर दी थी.
अजमेर एएसपी सिटी विकास सागवान ने बताया कि 17 जनवरी को भोपाल सागर रोड निवासी 70 वर्षीय लाडु चीता की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. लाडु चीता नर्सरी के पौधे बेचकर और झाड़-फूंक कर कर अपना गुजारा करता था. घर में वह अकेला ही रहता था. यह प्रकरण पूरी तरह से ब्लाइंड मर्डर था. प्रकरण के अनुसंधान में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे और वृद्ध के मोबाइल पर आने वाले सभी कॉल की सीडीआर चैक की गई. पड़ताल में सामने आया कि वृद्ध लाडु चीता झाड़-फूंक का काम करता था और लोगों से पैसा लेता था. उसके पास कई लोग आया-जाया करते थे. इनमें से एक युवक मुंबई का था, जो उसके संपर्क में आया था.
पढ़ें: Murder in Bikaner: दो से ज्यादा बच्चे होने पर नौकरी जाने का था डर, मां-बाप ने बेटी की कर दी हत्या
एएसपी सिटी विकास सागवान ने बताया कि मुंबई के ट्राम्बे निवासी महमूद अहमद पाशा प्रकरण में मुख्य अभियुक्त है. यह अजमेर में अपनी मामी के घर आया हुआ था. मामी से ही उसे तांत्रिक लाडु चीता के बारे में पता चला था कि वह जादू-टोना और ताबीज बनाने और ऊपरी हवा की समस्या से निजात दिलाने का काम करता है. सागवान ने बताया कि आरोपी महमूद की बहन किसी बीमारी से ग्रसित थी. उसी के संदर्भ में यह तांत्रिक लाडु चीता से मिला था. बहन के ठीक होने के लिए उसने लाडु चीता के यहां चादर चढ़ाई और उसे पैसे दिये. महमूद की बहन के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ. तब महमूद ने अपने दोस्त मुम्बई के एसडी रोड निवासी अजय प्रकाश कनौजिया के साथ मिलकर वृद्ध की हत्या करने की योजना बनाई.
दोस्त को दिया तांत्रिक के घर रुपए होने का लालच: वृद्ध तांत्रिक के हत्या के मुख्य आरोपी मुंबई निवासी महमूद अहमद पाशा ने मुंबई निवासी अपने दोस्त अजय प्रकाश कनौजिया को लालच दिया कि वृद्ध तांत्रिक लाडु चीता के घर पर काफी पैसा मिलेगा. दोनों आरोपी 17 जनवरी को वृद्ध तांत्रिक के घर गए थे. जहां आरोपी महमूद ने तांत्रिक को बताया कि उसकी बहन के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा है. तब नशे में धुत लाडु चीता ने महमूद से और भी रुपए मांगे. साथ ही लाडु चीता से धमकाया कि वह उसकी बहन को कब्जे में कर लेगा.
इस पर आवेश में आकर महमूद अहमद पाशा और अजय प्रकाश कनौजिया ने मिलकर लाडु चीता की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके गले पर चाकू से भी वार किये थे. पड़ताल में सामने आया कि तांत्रिक आरोपी पाशा से उसकी बहन को ठीक करने की एवज में 20 हजार रुपए ले चुका था. वृद्ध तांत्रिक की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके घर पर रखे संदूक के ताले भी थोड़े थे, लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला. दोनों आरोपियों के खिलाफ मुंबई में भी दो-दो अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
पुलिस करवाएगी आरोपियों की शिनाख्त परेड: गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक लाडू चीता के पुत्र ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. उन्होंने बताया कि वारदात के समय जब आरोपी तांत्रिक लाडू के घर में थे, तब दूधवाला लाडू राम के घर दूध देने आया था. तब आरोपियों ने ही दूध वाले से दूध लिया था. ऐसे में दूध वाले से आरोपियों की पहचान करवाई जाएगी. यही वजह है कि आरोपियों को बेपर्दा रखा गया है.