ETV Bharat / state

RPSC: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 की तिथि आगे बढ़ाई, ये हैं नई डेट्स

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा की नई डेट्स जारी की हैं. अब ये परीक्षा 29 जनवरी की जगह 12 से 16 फरवरी को आयोजित (Senior teacher exam from Feb 12 to 16) होगी.

New dates for Senior teacher exams announced by RPSC
RPSC: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 की तिथि आगे बढ़ाई, ये हैं नई डेट्स
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 8:55 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 की नई तिथि जारी की गई है. अब इस परीक्षा का आयोजन 12 से 16 फरवरी तक किया जाएगा. आयोग ने परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया है.

आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का पूर्व में आयोजन 29 जनवरी से किया जाना प्रस्तावित था. गुप्ता ने बताया कि आयोग विस्तृत परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही जारी करेगा. 6 विषयों के 417 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन 18 मई को जारी किया था. 23 मई से अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.

पढ़ें: RPSC: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022, दो ग्रुपों में 29 जनवरी को एग्जाम

इसलिए बढ़ाई परीक्षा की तिथि: 29 जनवरी को वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के ग्रुप सी के पेपर का आयोजन होगा. दरअसल यह पेपर लीक हो जाने के कारण आयोग ने आनन-फानन में नई तिथि जारी की थी. 29 जनवरी को वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन प्रस्तावित था. ऐसे में दोनों ही परीक्षा की डेट्स आपस में टकरा रही थीं. ऐसे में आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 की तिथि आगे बढ़ा दी और यह परीक्षा 12 से 16 फरवरी 2023 को आयोजित होगी.

पढ़ें: RPSC: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022, अंग्रेजी विषय में 66.99 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

आयोग ने परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है. आयोग के उप सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आयोग जल्द ही जारी करेगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन को लेकर आयोग की ओर से कार्य योजना तैयार की जा रही है. परीक्षा केंद्र, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, नकल रोकने के लिए रणनीति समेत कई पहलुओं पर आयोग विचार कर रहा है.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 की नई तिथि जारी की गई है. अब इस परीक्षा का आयोजन 12 से 16 फरवरी तक किया जाएगा. आयोग ने परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया है.

आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का पूर्व में आयोजन 29 जनवरी से किया जाना प्रस्तावित था. गुप्ता ने बताया कि आयोग विस्तृत परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही जारी करेगा. 6 विषयों के 417 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन 18 मई को जारी किया था. 23 मई से अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.

पढ़ें: RPSC: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022, दो ग्रुपों में 29 जनवरी को एग्जाम

इसलिए बढ़ाई परीक्षा की तिथि: 29 जनवरी को वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के ग्रुप सी के पेपर का आयोजन होगा. दरअसल यह पेपर लीक हो जाने के कारण आयोग ने आनन-फानन में नई तिथि जारी की थी. 29 जनवरी को वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन प्रस्तावित था. ऐसे में दोनों ही परीक्षा की डेट्स आपस में टकरा रही थीं. ऐसे में आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 की तिथि आगे बढ़ा दी और यह परीक्षा 12 से 16 फरवरी 2023 को आयोजित होगी.

पढ़ें: RPSC: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022, अंग्रेजी विषय में 66.99 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

आयोग ने परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है. आयोग के उप सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आयोग जल्द ही जारी करेगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन को लेकर आयोग की ओर से कार्य योजना तैयार की जा रही है. परीक्षा केंद्र, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, नकल रोकने के लिए रणनीति समेत कई पहलुओं पर आयोग विचार कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.