अजमेर. NEET 2020 के ऑल इंडिया टॉपर शोएब आफताब ने शनिवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी कामयाबी को लेकर ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर शुकराना अदा किया.
इस दौरान शोएब अपने माता-पिता के साथ दरगाह शरीफ में पहुंचे थे. यहां ख्वाजा साहब का शुकराना अदा करते हुए दरगाह शरीफ के खादिम सैयद बिलाल चिश्ती और सैयद दानियाल चिश्ती ने उन्हें दरगाह जियारत कराई. इसके बाद शोएब ने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बांधा. इसके अलावा उन्होंने सूफीयांना कलाम भी सुने. बता दें कि, शोएब ने एलन कैरियर इंस्टिट्यूट से अपने अध्ययन को पूरा किया है. इसी इंस्टिट्यूट में पढ़कर उन्होंने पूरी देश और दुनिया में अपना नाम किया है. जिसको लेकर उनका परिवार भी काफी खुश है.
ये भी पढ़ेंः अजमेर: चिकित्सा मंत्री के प्रयास से जेएलएन अस्पताल में ऑटो एनालाइजर मशीन शुरू
शोएब ने बताया कि, वो आज के दिन काफी खुश हैं. इस लक्ष्य को पूरा करने में उनके परिवार का बहुत बड़ा योगदान है. शोयब ने अपनी सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत दृढ़ इच्छाशक्ति और नियमित अध्ययन को अपनी कामयाबी का राज बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि, इस कामयाबी में अध्ययन के साथ-साथ उनके गुरुजनों का भी खास योगदान है. बाकी छात्र भी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उसकी तैयारी करें.