ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: प्रदेश में सबसे छोटी नवगठित नगर पालिका को सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का गौरव हासिल - अजमेर नगर निकाय चुनाव

राजस्थान नगर निकाय के लिए 16 नवंबर को मतदान हुए, जिसमें अजमेर की नसीराबाद नगर पालिका में 91.57 प्रतिशत रिकार्ड वोटिंग हुई. प्रदेश में निकाय चुनाव में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का गौरव प्राप्त होने में नसीराबाद नगर पालिका का नाम शामिल हो गया है.

ajmer news, highest voting percentage in ajmer, अजमेर नगर निकाय चुनाव, नसीराबाद नगरपालिका में मतदान, 91.57 प्रतिशत रिकार्ड वोटिंग, अजमेर में नसीराबाद नगर पालिका
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 10:32 AM IST

नसीराबाद (अजमेर). राजस्थान नगर निकाय के लिए 16 नवंबर को शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ. प्रदेश की जनता ने 28 नगर पालिका, 18 नगर परिषद और 3 नगर निगम के लिए अपने पसंद के उम्मीदवारों के लिए वोट किया है. इस बार राजस्थान नगर निकाय चुनावों में 76.28 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं चुनाव के परिणाम 19 नवंबर को आएगा.

नसीराबाद नगरपालिका को सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का गौरव हासिल

लेकिन अजमेर के नसीराबाद नगर पालिका चर्चा में है. क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा मतदान यहीं पर हुआ है. नसीराबाद नगर पालिका में 91.57 प्रतिशत रिकार्ड वोटिंग हुई, जिससे प्रदेश में निकाय चुनाव में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का गौरव प्राप्त होने में नसीराबाद नगर पालिका का नाम शामिल हो गया है. इस नगर पालिका में मात्र 1 हजार 44 मतदाता हैं, जिसमें नसीराबाद नगर पालिका के 956 मतदाताओं ने मतदान किया.

पढ़ेंः अजमेरः मुख्यमंत्री की एक दिवसीय यात्रा को लेकर अधिकारियों ने लिया जायजा

बता दें कि नसीराबाद नगर पालिका का गठन इस बार ही हुआ है. नसीराबाद नगर पालिका राजस्थान की ही नहीं बल्कि भारत की सबसे छोटी नगर पालिका है. यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने- 2 जीत के दावे कर रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि नसीराबाद की जनता किसके सिर पर जीत का सहरा बांधती है.

नसीराबाद (अजमेर). राजस्थान नगर निकाय के लिए 16 नवंबर को शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ. प्रदेश की जनता ने 28 नगर पालिका, 18 नगर परिषद और 3 नगर निगम के लिए अपने पसंद के उम्मीदवारों के लिए वोट किया है. इस बार राजस्थान नगर निकाय चुनावों में 76.28 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं चुनाव के परिणाम 19 नवंबर को आएगा.

नसीराबाद नगरपालिका को सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का गौरव हासिल

लेकिन अजमेर के नसीराबाद नगर पालिका चर्चा में है. क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा मतदान यहीं पर हुआ है. नसीराबाद नगर पालिका में 91.57 प्रतिशत रिकार्ड वोटिंग हुई, जिससे प्रदेश में निकाय चुनाव में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का गौरव प्राप्त होने में नसीराबाद नगर पालिका का नाम शामिल हो गया है. इस नगर पालिका में मात्र 1 हजार 44 मतदाता हैं, जिसमें नसीराबाद नगर पालिका के 956 मतदाताओं ने मतदान किया.

पढ़ेंः अजमेरः मुख्यमंत्री की एक दिवसीय यात्रा को लेकर अधिकारियों ने लिया जायजा

बता दें कि नसीराबाद नगर पालिका का गठन इस बार ही हुआ है. नसीराबाद नगर पालिका राजस्थान की ही नहीं बल्कि भारत की सबसे छोटी नगर पालिका है. यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने- 2 जीत के दावे कर रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि नसीराबाद की जनता किसके सिर पर जीत का सहरा बांधती है.

Intro:
नसीराबाद ( अजमेर ) देश ही नहीं प्रदेश में 20 वार्डो व 1044 मतदाता संख्या वाली कस्बे के ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित सबसे छोटी नवगठित नगरपालिका में शुमार का नाम प्रदेश में निकाय चुनाव में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का गोरव प्राप्त होने में भी शामिल हो जाने से नगरपालिका क्षेत्र ही नहीं बल्कि समूचे नसीराबाद क्षेत्र में ख़ुशी व्याप्त हे . आपको बतादे की चुनाव के पूर्व नगरपालिका क्षेत्र में मात्र 123 मतदाता थे तथा नाम जुड़ने के बाद मतदाता 1044 मतदाता में से 956 मतदाताओ द्वारा किये गये मतदान से आकड़ा 91 . 57 फीसदी पहुच कर राज्य में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में शामिल हो गया . उक्त आकडे को मतदान प्रतिशत के गोरव पथ तक पहुचाने वाले सियासी दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों की मतदाता को मतदान स्थल तक पहुचाने की महत्ती मेहनत का परिणाम हे .


वही अब यह भी कयास लगाये जा रहे हे की किस सियासी दल को नगरपालिका में पहली मर्तबा पालिका सरकार बनाने का जनादेश वोटरों ने दिया होगा .

जबकि कहा जा रहा हे की वोटर संख्या कम होने से जहा उम्मीदवारों का नावा भी नाम मात्र का खर्च हुआ होगा जबकि इस चुनाव में नगरपालिका चुनाव को लेकर राज्य सरकार का लाखो रुपया खर्च हो गया होगा क्यों की भारी भरकम पुलिस व प्रशासनिक सहित मतदान कार्मिको का लवाजमा भी चुनावी प्रक्रिया को संचालित करने के लिये तेनात रहा .हालाकि भाजपा व कांग्रेस पार्टी दोनों ही इस दावा कर रहे हे की पालिका में हमारा बोर्ड काबिज होगा मगर यह अब 19 नवम्बर को मतगणना के बाद ही साफ़ होगा की नगरपालिका क्षेत्र की जनता ने किसको जनादेश दिया हे या सियासी दलों को भी काबिज होने के लिए निर्दलीय का भी सहारा लेना होगा .


Body:अतुल सेठी संवाददाता नसीराबादConclusion:9414379851
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.