ETV Bharat / state

Special : आनासागर करेगी अब पर्यटकों को और आकर्षित, क्या-क्या होगा खास...यहां जानें - Front View Park

अजमेर शहर में स्थित आनासागर झील अब पर्यटकों को अपनी तरफ और भी ज्यादा आकर्षित करेगी. अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आनासागर लेक के आसपास फ्रंट व्यू पार्क, लिटिल बर्ड सेंचुरी और म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण करवाने जा रहा है. म्यूजिक के साथ पानी की लहरें डांस करेंगी, देसी और प्रवासी पक्षियों के दीदार के अलावा और भी बहुत कुछ होगा. देखिये ये रिपोर्ट...

आनासागर झील अजमर, म्यूजिकल फाउंटेन, झील किनारे म्यूजिकल फाउंटेन, लिटिल बर्ड सेंचुरी, देसी और प्रवासी पक्षी, Anasagar Lake Ajmer, Musical Fountain, Little Bird Century, special story of anasagar
आनासागर झील अब पर्यटकों को अब और भी ज्यादा करेगी आकर्शित
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 4:58 PM IST

अजमेर. शहर के बीचोंबीच आनासागर झील शहर के लिए वरदान साबित हो रही है. सदियों से आनासागर झील का सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित करता आया है. अजमेर में प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद पर्यटक आनासागर झील को देखने जरूर आते हैं. यही वजह है कि अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आनासागर लेक फ्रंट व्यू पार्क, लिटिल बर्ड सेंचुरी और म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण करवा रही है.

आनासागर झील करेगी अब पर्यटकों को और आकर्षित...
विश्व के मानचित्र पर अजमेर की पहचान धार्मिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में है. अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह है. वहीं तीर्थ गुरु पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा का मंदिर है. दोनों ही धार्मिक स्थलों पर देश और दुनिया से हजारों लोग प्रतिदिन दर्शनों के लिए आते हैं और दर्शनों के बाद वापस लौट जाते हैं. यहां का धार्मिक महत्व तो लगातार बढ़ रहा है, लेकिन पर्यटन की दृष्टि से अजमेर उतना विकसित नहीं हो पाया है जितना कि यहां लोगों की आवक होते रहने से होना चाहिए.
पर्यटन को बढ़ावा देने का उद्देश्य...
अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आनासागर झील की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है. आनासागर के चारों ओर पाथवे का निर्माण हो चुका है. वहीं पुष्कर रोड स्थित आना सागर लेक फ्रंट व्यू का निर्माण भी जारी है. आनासागर सटी पुरानी विश्राम स्थली जोकि अब आना सागर झील में समा गई है. उस स्थान पर लिटिल बर्ड सेंचुरी विकसित की जा रही है, ताकि आनासागर की सौंदर्यता को निहारने पार्क में आने वाले पर्यटकों को झील में अठखेलियां करते हुए देसी और प्रवासी पक्षियों का सुंदर दृश्य भी देखने को मिल सके.
आनासागर झील अजमर, म्यूजिकल फाउंटेन, झील किनारे म्यूजिकल फाउंटेन, लिटिल बर्ड सेंचुरी, देसी और प्रवासी पक्षी, Anasagar Lake Ajmer, Musical Fountain, Little Bird Century, special story of anasagar
यह स्थान लोगों को सेल्फी और फोटो खींचने के लिए आकर्षित करता है...

झील में तीन स्थानों पर म्यूजिकल फाउंटेन लगेंगे...

सहायक चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा ने बताया कि आना सागर झील में तीन स्थानों पर म्यूजिकल फाउंटेन लगेंगे. इनमें पुरानी विश्राम स्थली के पास छोटे आकार के फाउंटेन होंगे. दूसरा पुरानी चौपाटी के समीप और तीसरा रामप्रसाद घाट के पास म्यूजिकल फाउंटेन बनवाया जाएंगे. शर्मा ने बताया कि स्टील के फ्रेम में फाउंटेन बनाया जाएगा जिसके बीच में रंगीन लाइटें लगाई जाएंगी.

आनासागर झील अजमर, म्यूजिकल फाउंटेन, झील किनारे म्यूजिकल फाउंटेन, लिटिल बर्ड सेंचुरी, देसी और प्रवासी पक्षी, Anasagar Lake Ajmer, Musical Fountain, Little Bird Century, special story of anasagar
अनासागर झील के किनारे सौंदर्यीकरण का काम जारी है...

वहीं, म्यूजिक की रिदम के हिसाब से पानी की लहर बढ़ाई और घटाई जा सकेगी. इतना ही नहीं पानी की लहर के साथ दुआ भी छोड़ा जाएगा जिससे ऐसा प्रतीत होगा कि मानो पानी की लहर म्यूजिक पर झूम रही है. इस प्रकार का नजारा रामप्रसाद घाट से देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि करीब 20 से 25 मिनट का एक शो भी होगा.

ये भी पढ़ें: Special: कोरोना काल में लैपटॉप, कंप्यूटर की मांग में वृद्धि, बुकिंग के बाद भी समय से नहीं हो रही डिलीवरी

ये भी पढ़ें: Special : क्रॉप इंप्रूवमेंट, प्रोडक्शन और प्रोटेक्शन की नई तकनीकें सीख रहे कृषि विद्यार्थी...किसानों की बढ़ेगी आय

तीनों ब्रिज पर लगेंगे अलग-अलग फाउंटेन...

शर्मा ने बताया कि पुरानी चौपाटी पर तीन फ्लोटिंग ब्रिज षटकोण आकार के होंगे. तीनों ब्रिज पर अलग-अलग फाउंटेन लगे होंगे. तीनों पर अलग-अलग टीम तैयार कर वाटर डांस होगा जिससे पानी में अलग-अलग आकृतियां नजर आएंगी. आनासागर में इन नवीन पर्यटन स्थलों को देखने आने वाले लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है. ऋषि उद्यान के समीप फूड कोर्ट बनाया गया है वहीं आनासागर लेक व्यू फ्रंट पर भी रेस्टोरेंट की व्यवस्था रहेगी.

आनासागर झील अजमर, म्यूजिकल फाउंटेन, झील किनारे म्यूजिकल फाउंटेन, लिटिल बर्ड सेंचुरी, देसी और प्रवासी पक्षी, Anasagar Lake Ajmer, Musical Fountain, Little Bird Century, special story of anasagar
झील में अठखेलियां करते हुए पक्षी...

इस झील के चारों ओर की खूबसूरती बढ़ने के साथ-साथ अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही यहां नया पर्यटन स्थल विकसित होने से स्थानीय लोगों को भी इसका फायदा होगा. पर्यटक यहां ज्यादा से ज्यादा आएंगे जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

अजमेर. शहर के बीचोंबीच आनासागर झील शहर के लिए वरदान साबित हो रही है. सदियों से आनासागर झील का सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित करता आया है. अजमेर में प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद पर्यटक आनासागर झील को देखने जरूर आते हैं. यही वजह है कि अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आनासागर लेक फ्रंट व्यू पार्क, लिटिल बर्ड सेंचुरी और म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण करवा रही है.

आनासागर झील करेगी अब पर्यटकों को और आकर्षित...
विश्व के मानचित्र पर अजमेर की पहचान धार्मिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में है. अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह है. वहीं तीर्थ गुरु पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा का मंदिर है. दोनों ही धार्मिक स्थलों पर देश और दुनिया से हजारों लोग प्रतिदिन दर्शनों के लिए आते हैं और दर्शनों के बाद वापस लौट जाते हैं. यहां का धार्मिक महत्व तो लगातार बढ़ रहा है, लेकिन पर्यटन की दृष्टि से अजमेर उतना विकसित नहीं हो पाया है जितना कि यहां लोगों की आवक होते रहने से होना चाहिए.
पर्यटन को बढ़ावा देने का उद्देश्य...
अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आनासागर झील की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है. आनासागर के चारों ओर पाथवे का निर्माण हो चुका है. वहीं पुष्कर रोड स्थित आना सागर लेक फ्रंट व्यू का निर्माण भी जारी है. आनासागर सटी पुरानी विश्राम स्थली जोकि अब आना सागर झील में समा गई है. उस स्थान पर लिटिल बर्ड सेंचुरी विकसित की जा रही है, ताकि आनासागर की सौंदर्यता को निहारने पार्क में आने वाले पर्यटकों को झील में अठखेलियां करते हुए देसी और प्रवासी पक्षियों का सुंदर दृश्य भी देखने को मिल सके.
आनासागर झील अजमर, म्यूजिकल फाउंटेन, झील किनारे म्यूजिकल फाउंटेन, लिटिल बर्ड सेंचुरी, देसी और प्रवासी पक्षी, Anasagar Lake Ajmer, Musical Fountain, Little Bird Century, special story of anasagar
यह स्थान लोगों को सेल्फी और फोटो खींचने के लिए आकर्षित करता है...

झील में तीन स्थानों पर म्यूजिकल फाउंटेन लगेंगे...

सहायक चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा ने बताया कि आना सागर झील में तीन स्थानों पर म्यूजिकल फाउंटेन लगेंगे. इनमें पुरानी विश्राम स्थली के पास छोटे आकार के फाउंटेन होंगे. दूसरा पुरानी चौपाटी के समीप और तीसरा रामप्रसाद घाट के पास म्यूजिकल फाउंटेन बनवाया जाएंगे. शर्मा ने बताया कि स्टील के फ्रेम में फाउंटेन बनाया जाएगा जिसके बीच में रंगीन लाइटें लगाई जाएंगी.

आनासागर झील अजमर, म्यूजिकल फाउंटेन, झील किनारे म्यूजिकल फाउंटेन, लिटिल बर्ड सेंचुरी, देसी और प्रवासी पक्षी, Anasagar Lake Ajmer, Musical Fountain, Little Bird Century, special story of anasagar
अनासागर झील के किनारे सौंदर्यीकरण का काम जारी है...

वहीं, म्यूजिक की रिदम के हिसाब से पानी की लहर बढ़ाई और घटाई जा सकेगी. इतना ही नहीं पानी की लहर के साथ दुआ भी छोड़ा जाएगा जिससे ऐसा प्रतीत होगा कि मानो पानी की लहर म्यूजिक पर झूम रही है. इस प्रकार का नजारा रामप्रसाद घाट से देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि करीब 20 से 25 मिनट का एक शो भी होगा.

ये भी पढ़ें: Special: कोरोना काल में लैपटॉप, कंप्यूटर की मांग में वृद्धि, बुकिंग के बाद भी समय से नहीं हो रही डिलीवरी

ये भी पढ़ें: Special : क्रॉप इंप्रूवमेंट, प्रोडक्शन और प्रोटेक्शन की नई तकनीकें सीख रहे कृषि विद्यार्थी...किसानों की बढ़ेगी आय

तीनों ब्रिज पर लगेंगे अलग-अलग फाउंटेन...

शर्मा ने बताया कि पुरानी चौपाटी पर तीन फ्लोटिंग ब्रिज षटकोण आकार के होंगे. तीनों ब्रिज पर अलग-अलग फाउंटेन लगे होंगे. तीनों पर अलग-अलग टीम तैयार कर वाटर डांस होगा जिससे पानी में अलग-अलग आकृतियां नजर आएंगी. आनासागर में इन नवीन पर्यटन स्थलों को देखने आने वाले लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है. ऋषि उद्यान के समीप फूड कोर्ट बनाया गया है वहीं आनासागर लेक व्यू फ्रंट पर भी रेस्टोरेंट की व्यवस्था रहेगी.

आनासागर झील अजमर, म्यूजिकल फाउंटेन, झील किनारे म्यूजिकल फाउंटेन, लिटिल बर्ड सेंचुरी, देसी और प्रवासी पक्षी, Anasagar Lake Ajmer, Musical Fountain, Little Bird Century, special story of anasagar
झील में अठखेलियां करते हुए पक्षी...

इस झील के चारों ओर की खूबसूरती बढ़ने के साथ-साथ अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही यहां नया पर्यटन स्थल विकसित होने से स्थानीय लोगों को भी इसका फायदा होगा. पर्यटक यहां ज्यादा से ज्यादा आएंगे जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.