ETV Bharat / state

विधायक राकेश पारीक ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल - Masuda MLA

अजमेर के मसूदा विधायक राकेश पारीक ने एक बार फिर संवेदनशीलता दिखाई. विधायक ने सड़क हादसे में घायल करीब 12 लोगों को अस्पताल पहुंचाया. विधायक ने खुद खड़े रहकर घायलों का इलाज करवाया.

ajmer news, विधायक राकेश पारीक, Masuda MLA, अजमेर समाचार, ajmer hospital, etv bharat ajmer news
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 8:24 AM IST

अजमेर. मसूदा विधायक राकेश पारीक ने एक बार फिर संवेदनशीलता और मानवता दिखाई. बता दें कि सड़क हादसे में घायल करीब कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया. विधायक ने खुद खड़े रहकर घायलों का इलाज करवाया. विधायक ने बताया कि वे निजी कार्यक्रम में से बाघसूरी से आ रहे थे. तभी रास्ते मे एक टेंपो पलट गया. इसमें कई महिला और पुरुष घायल हो गए थे.

विधायक राकेश पारीक ने एक बार फिर दिखाई संवेदनशीलता

विधायक ने घायलों की चीख-पुकार सुनकर अपनी गाड़ी को वहीं रोक दी. अपने गार्ड और ड्राइवर के साथ मिलकर घायलों को टेम्पू से बाहर निकाला और बाद में खुद अपनी गाड़ी में घायलों को बैठाकर बांदनवाड़ा अस्पताल ले गए. यहां खड़े रहकर घायलों का इलाज कराया. वहीं सूचना के बाद भिनाय और नसीराबाद थानों की पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें- अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत अग्निशमन विभाग को दी गई पांच मोटरसाइकिल.... जो तंग गलियों में लगी आग पर पाएगी काबू

सभी घायल बांदनवाड़ा निवासी बंजारा बस्ती रावणा राजपूत समाज के लोग थे. विधायक के इस व्यवहार को देखकर घायलों ने विधायक राकेश पारीक का धन्यवाद दिया. इस पर विधायक राकेश पारीक ने चुटकी लेते हुए कहा कि वे आदमी हैं, घायलों को अस्पताल तक पहुंचाना और उनकी मदद करना उनका पहला कर्तव्य है. उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया जो हर आदमी को निभाना चाहिए.

अजमेर. मसूदा विधायक राकेश पारीक ने एक बार फिर संवेदनशीलता और मानवता दिखाई. बता दें कि सड़क हादसे में घायल करीब कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया. विधायक ने खुद खड़े रहकर घायलों का इलाज करवाया. विधायक ने बताया कि वे निजी कार्यक्रम में से बाघसूरी से आ रहे थे. तभी रास्ते मे एक टेंपो पलट गया. इसमें कई महिला और पुरुष घायल हो गए थे.

विधायक राकेश पारीक ने एक बार फिर दिखाई संवेदनशीलता

विधायक ने घायलों की चीख-पुकार सुनकर अपनी गाड़ी को वहीं रोक दी. अपने गार्ड और ड्राइवर के साथ मिलकर घायलों को टेम्पू से बाहर निकाला और बाद में खुद अपनी गाड़ी में घायलों को बैठाकर बांदनवाड़ा अस्पताल ले गए. यहां खड़े रहकर घायलों का इलाज कराया. वहीं सूचना के बाद भिनाय और नसीराबाद थानों की पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें- अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत अग्निशमन विभाग को दी गई पांच मोटरसाइकिल.... जो तंग गलियों में लगी आग पर पाएगी काबू

सभी घायल बांदनवाड़ा निवासी बंजारा बस्ती रावणा राजपूत समाज के लोग थे. विधायक के इस व्यवहार को देखकर घायलों ने विधायक राकेश पारीक का धन्यवाद दिया. इस पर विधायक राकेश पारीक ने चुटकी लेते हुए कहा कि वे आदमी हैं, घायलों को अस्पताल तक पहुंचाना और उनकी मदद करना उनका पहला कर्तव्य है. उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया जो हर आदमी को निभाना चाहिए.

Intro:भिनाय/अजमेर-मसूदा विधायक राकेश पारीक ने एक बार फिर संवेदनशीलता दिखाई सड़क हादसे में घायल करीब एक दर्जन घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया विधायक ने खुद खड़े रहकर घायलों का इलाज करवाया Body:
विधायक राकेश पारीक ने बताया कि वे निजी कार्यक्रम से बाघसूरी से आ रहे थे तभी रास्ते मे एक टेंपो पलट गया था जिसमें करीब 1 दर्जन से ज्यादा महिला व पुरुष घायल हो गए थे विधायक ने घायलों की चीख-पुकार सुनकर वहीं अपनी गाड़ी को वही रोक दी और अपने गार्ड व ड्राइवर के साथ मिलकर घायलो को टेम्पू से बाहर निकाला और बाद में खुद अपनी गाड़ी में घायलों को बिठाकर बांदनवाड़ा अस्पताल लाये जहां खड़े रहकर घायलों का इलाज कराया वहीं सूचना के बाद भिनाय व नसीराबाद थानों की पुलिस अस्पताल पहुंची ओर घटना की जानकारी ली सभी घायल बांदनवाड़ा निवासी बंजारा बस्ती रावणा राजपूत समाज के लोग थे

बाईट-राकेश पारीक -विधायकConclusion:वहीं विधायक के इस व्यवहार को देखकर घायलों ने विधायक राकेश पारीक का धन्यवाद दिया और जिस पर विधायक राकेश पारीक ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं एक आम आदमी हूं घायलों को अस्पताल तक पहुंचाना व उनकी मदद करना मेरा पहला कर्तव्य है मेने अपना कर्तव्य निभाया जो हर आदमी को निभाना चाहिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.