केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने पटाखों से एटीएम में विस्फोट कर पैसे लूटने का प्रयास किया. लेकिन, बदमाश इसमें सफल नहीं हो सके इससे एटीएम में रखे करीब 30 लाख 62 हजार 500 रुपए बच गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पढ़ें- अजमेर: देह शोषण के आरोप में 1 आरोपी गिरफ्तार, कल कोर्ट में होगी पेशी
जानकारी के अनुसार अजमेर रोड पर स्थित एक बैंक की एटीएम में रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने एटीएम में घुसकर खतरनाक पटाखों से विस्फोट कर एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया. रविवार को एटीएम में जब एक व्यक्ति पैसा निकालने गया तो अंदर तोड़फोड़ को देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
वहीं, जिस एटीएम में वारदात की घटना हुई उसमें नो तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और ना ही गार्ड की कोई व्यवस्था है. इसलिए बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया. एटीएम कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि एटीएम मशीन में कैमरे लगे हैं, जिससे पुलिस को बदमाशों के संबंध में कुछ सुराग लगने की उम्मीद है. रात को घटना के बाद पुलिस ने एटीएम के गेट को बंद कर ताला लगा दिया है.
सोमवार सुबह जब बैंक के प्रतिनिध पहुंचे तो उन्होंने एटीएम मशीन से 30 लाख 62 हजार 500 रुपए की राशि को सुरक्षित निकाल ली है. सोमवार को बैंक के प्रतिनिधि के आने के बाद केकड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.