किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी में दिनदहाड़े मार्बल फैक्ट्री के मुनीम के साथ लूट की वारदात सामने आई है. बाइक सवार लुटेरों ने मुनीम को बंदूक दिखाई और लाखों रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना मार्बल एरिया एनआरएल पेट्रोल पंप क्षेत्र की है.
घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रहती है. घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत का माहौल है. सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. कितने लाख की लूट हुई है इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. लूट की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस पीड़ित मुनीम को घटनास्थल पर ले गई और क्राइम सीन का मुआयना किया. किशनगढ़ क्षेत्र में लगातार बढ़ रही लूट व चोरी की वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
हनुमानगढ़ में अफीम तस्करों से लाखों की नगदी और कार बरामद
ऑपरेशन "प्रहार" के तहत डीएसपी हनुमानगढ़ और थानाधिकारी गोलूवाला के सहयोग से पल्लू थाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम, कार सहित लाखों की नकदी सहित दो जनों को दबोचा है.देर रात्रि नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए छबड़ा (बारां) के दो युवकों को मय 250 ग्राम अफीम, 09.47 लाख रुपये, अफीम विक्रय राशि, एक RJ34CA0868 नम्बरी स्विफ्ट डिजायर कार सहित गिरफ्तार किया गया है.