केकड़ी (अजमेर). कोरोना संक्रमण के चलते केकड़ी के शेल्टर होम में ठहरे प्रवासियों को बुधवार को रोडवेज बस की सहायता से उनके गांव के लिए रवाना किया गया. घर पहुंचने की खुशी में प्रवासियों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई.
उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शेल्टर होम में ठहरे प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. इसी के तहत सुबह एक रोडवेज बस केकड़ी पहुंची. जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के 27 व्यक्ति और केरल के चार व्यक्तियों को बस की सहायता से जयपुर भेजा गया है.
पढ़ेंः यूपी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग
जहां से ट्रेन के माध्यम से उन्हें अपने राज्य केरल भिजवाया जाएगा. उपखंड कार्यालय से सुबह उत्तर प्रदेश के हाथरस के लिए यह बस रवाना की गई है. सभी 27 प्रवासी हाथरस और उसके आसपास गांव के है. बस के रवाना होने से पहले सभी प्रवासियों की मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई.
इसके अलावा सभी प्रवासियों को अल्पाहार कराया गया और पानी की बोतल भी वितरित की गई. घर पहुंचने की व्यवस्था कराने पर प्रवासियों ने स्थानीय प्रशासन का आभार प्रकट किया है. इसी तरह दोपहर बाद श्योपुर मध्यप्रदेश के लिए भी एक बस के द्वारा 25 यात्रियों को भेजा गया है. इस दौरान उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित तहसीलदार कपिल शर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें.