अजमेर. दयानंद कॉलेज में बुधवार को एबीवीपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने रैली निकालकर प्राचार्य के पास पहुंचकर विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा. जानकारी के अनुसार, छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था कि उससे पहले ही कॉलेज प्राचार्य ने रामगंज थाना पुलिस को मौके पर बुला लिया. जिससे छात्र नेता आक्रोशित हो गए और विरोध करने लगे.
छात्र नेता प्राचार्य के पास पहुंचे और अपनी मांगें बताने लगे. इस पर प्राचार्य की कई मांगों को लेकर छात्रों से बहस भी हो गई. एबीवीपी पदाधिकारी सीताराम चौधरी का कहना रहा कि प्राचार्य ने पुलिस को बुलाकर सही नहीं किया. उनका कहना रहा कि वे कोई गुंडे नहीं है. छात्रों और छात्र हितों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन देने आए थे.
इसी बीच प्राचार्य की ओर से पुलिस को बुलाया जाना कितना उचित है, यह प्राचार्य ही जाने. आखिर में उन्होंने पुलिस द्वारा समझाने पर प्राचार्य को शांतिपूर्वक ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया. वहीं छात्र नेता चौधरी ने साफ चेतावनी दी कि अगर जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अजमेर के सभी कॉलेज के छात्र मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा.