ETV Bharat / state

अजमेर: नसीराबाद के राजकीय अस्पताल में मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक - मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक

अजमेर के नसीराबाद कस्बे के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक करीब डेढ़ वर्ष बाद आयोजित की गई है. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई.

Medicare Relief Society Meeting, मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक
नसीराबाद के राजकीय अस्पताल में मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 10:40 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). कस्बे के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक करीब डेढ़ वर्ष बाद आयोजित की गई है. यह बैठक में एम आर एस के संयुक्त निदेशक गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, विधायक रामस्वरूप लाम्बा और भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष वैभव तेला आदि मौजूद रहे. जिसमें सभी प्रस्ताव सर्वसम्मती से पारित किया गया. बैठक में अस्पताल प्रभारी और सचिव डा. विनय कपूर, चिकित्सा अधिकारी डा. डी के शर्मा और डा. सुनीता जोशी सहित अस्पताल स्टाफ भी मौजूद रहे .

नसीराबाद के राजकीय अस्पताल में मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक

बैठक में गजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने मिडिया से दुरी बनाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन मीडिया कर्मियों ने क्षेत्र के संवेदनशील मुद्दों को लेकर आयोजित बैठक को लेकर मीडिया कर्मियों के अड़ जाने पर उन्हें मजबूरन मीडिया कर्मियों को बैठक में शामिल होने की मंजूरी देनी पड़ी. वहीं विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने अस्पताल में 16 सी सी टी वी कैमरे विधायक कोष से लगाए जाने की सहमती प्रदान की.

बैठक में दो न्यू बोर्न वेइंग मशीन, 3 नेबुलाईर उपकरण शिशु वार्ड, 4 नए एस सी मेल मेडिकल, फिमेल मेडिकल, गायनिक और प्रथम तल के वार्डो के लिए, 35 नए पंखे, 3 कम्प्यूटर मय प्रिन्टर, टूट फुट और मरम्मत कार्य, चिकित्सालय के नाम के बोर्ड लगाने, आपातकालीन गेट के प्रवेश द्वार पर काउकेचर, 4 मास्किटो ट्यूब लाईट लगाए जाने की मंजूरी दी गई और 5 पेशेंट ट्राली खरीदने की स्वीकृति दी गई.

आयोजित बैठक में अस्पताल की सुरक्षा और सेवाओं में वृद्धि के लिए 5 सुरक्षा गार्ड, 2 नर्सिंग कर्मी, दो फार्मासिस्ट, स्वास्थ्य मार्गदर्शक, 4 डी डी सी हेल्पर, एक रिलीवर, के रूप में संविदा कर्मी की सेवाओ के साथ संस्थान पर आर एम आर एस के तहत कार्यरत संविदा कर्मी की सेवाएं सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से नियमानुसार भुगतान का प्रस्ताव पारित किया गया है.

कार्यरत संविदा कर्मियों को राज्य सरकार के श्रम विभाग के जारी आदेशो की पालना में बढ़े हुए मानदेय के नियमानुसार भुगतान की स्वीकृति दी गई. बंद पड़े नेत्र आपरेशन थियेटर चालू करने की प्रक्रिया में जे एल एन अस्पताल अजमेर से टीम बुलवाकर रिपोर्ट प्राप्त कर कार्रवाई किए जाने की मंजूरी दी गई.

यह भी पढ़ें- 2023 के चुनाव में आरएलपी पार्टी तीसरी शक्ति के रूप में उभरेगीः हनुमाल बेनीवाल

अस्पताल के आपातकालीन गेट के बाहरी और खुले स्थान को छावनी परिषद नसीराबाद के माध्यम से कार्य कराए जाने के प्रस्ताव को पारित किया गया. बैठक के दोरान सिसोदिया को नसीराबाद नगर पालिका पार्षद प्रशांत मेहरा की ओर से हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में डिस्पेंसरी खोलने और अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोंपा गया.

नसीराबाद (अजमेर). कस्बे के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक करीब डेढ़ वर्ष बाद आयोजित की गई है. यह बैठक में एम आर एस के संयुक्त निदेशक गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, विधायक रामस्वरूप लाम्बा और भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष वैभव तेला आदि मौजूद रहे. जिसमें सभी प्रस्ताव सर्वसम्मती से पारित किया गया. बैठक में अस्पताल प्रभारी और सचिव डा. विनय कपूर, चिकित्सा अधिकारी डा. डी के शर्मा और डा. सुनीता जोशी सहित अस्पताल स्टाफ भी मौजूद रहे .

नसीराबाद के राजकीय अस्पताल में मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की बैठक

बैठक में गजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने मिडिया से दुरी बनाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन मीडिया कर्मियों ने क्षेत्र के संवेदनशील मुद्दों को लेकर आयोजित बैठक को लेकर मीडिया कर्मियों के अड़ जाने पर उन्हें मजबूरन मीडिया कर्मियों को बैठक में शामिल होने की मंजूरी देनी पड़ी. वहीं विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने अस्पताल में 16 सी सी टी वी कैमरे विधायक कोष से लगाए जाने की सहमती प्रदान की.

बैठक में दो न्यू बोर्न वेइंग मशीन, 3 नेबुलाईर उपकरण शिशु वार्ड, 4 नए एस सी मेल मेडिकल, फिमेल मेडिकल, गायनिक और प्रथम तल के वार्डो के लिए, 35 नए पंखे, 3 कम्प्यूटर मय प्रिन्टर, टूट फुट और मरम्मत कार्य, चिकित्सालय के नाम के बोर्ड लगाने, आपातकालीन गेट के प्रवेश द्वार पर काउकेचर, 4 मास्किटो ट्यूब लाईट लगाए जाने की मंजूरी दी गई और 5 पेशेंट ट्राली खरीदने की स्वीकृति दी गई.

आयोजित बैठक में अस्पताल की सुरक्षा और सेवाओं में वृद्धि के लिए 5 सुरक्षा गार्ड, 2 नर्सिंग कर्मी, दो फार्मासिस्ट, स्वास्थ्य मार्गदर्शक, 4 डी डी सी हेल्पर, एक रिलीवर, के रूप में संविदा कर्मी की सेवाओ के साथ संस्थान पर आर एम आर एस के तहत कार्यरत संविदा कर्मी की सेवाएं सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से नियमानुसार भुगतान का प्रस्ताव पारित किया गया है.

कार्यरत संविदा कर्मियों को राज्य सरकार के श्रम विभाग के जारी आदेशो की पालना में बढ़े हुए मानदेय के नियमानुसार भुगतान की स्वीकृति दी गई. बंद पड़े नेत्र आपरेशन थियेटर चालू करने की प्रक्रिया में जे एल एन अस्पताल अजमेर से टीम बुलवाकर रिपोर्ट प्राप्त कर कार्रवाई किए जाने की मंजूरी दी गई.

यह भी पढ़ें- 2023 के चुनाव में आरएलपी पार्टी तीसरी शक्ति के रूप में उभरेगीः हनुमाल बेनीवाल

अस्पताल के आपातकालीन गेट के बाहरी और खुले स्थान को छावनी परिषद नसीराबाद के माध्यम से कार्य कराए जाने के प्रस्ताव को पारित किया गया. बैठक के दोरान सिसोदिया को नसीराबाद नगर पालिका पार्षद प्रशांत मेहरा की ओर से हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में डिस्पेंसरी खोलने और अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोंपा गया.

Intro:
नसीराबाद / अजमेर . कस्बे के कोटा रोड स्थित क्षेत्र के 150 पलंगो वाले राजकीय सामान्य चिकित्सालय में मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक करीब डेढ़ वर्ष बाद मंगलवार को गजेन्द्रसिंह सिसोदिया एम आर एस अध्यक्ष व संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाये अजमेर संभाग की अध्यक्षता व विधायक रामस्वरूप लाम्बा एवं भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष वैभव तेला की मोजुदगी में आयोजित की गई जिसमे सभी प्रस्ताव सर्वसम्मती से पारित किये गये .


बैठक में अस्पताल प्रभारी व सचिव डा . विनय कपूर , चिकित्सा अधिकारी डा . डी के शर्मा व डा . सुनीता जोशी सहित अस्पताल स्टाफ भी मोजूद रहा .

हालाकि आयोजित बैठक में संयुक्त निदेशक गजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने मिडिया से दुरी बनाने का भरसक प्रयास किया मगर मीडियाकर्मियों ने क्षेत्र के संवेदनशील मुद्दों को लेकर आयोजित बैठक को लेकर मीडियाकर्मियों के अड़ जाने पर उन्हें मजबूरन मीडियाकर्मियों बैठक में शामिल होने की मंजूरी देनी पड़ी .

विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने अस्पताल में 16 सी सी टी वी केमरे विधायक कोष से लगाये जाने की सहमती प्रदान की .

बैठक में दो न्यू बोर्न वेइंग मशीन , 3 नेबुलाईर उपकरण शिशु वार्ड , 4 नये एस सी मेल मेडिकल – फिमेल मेडिकल – गायनिक एवं प्रथम तल के वार्डो के लिए , 35 नये पंखे , 3 कम्प्यूटर मय प्रिन्टर , टूट फुट व मरम्मत कार्य , चिकित्सालय के नाम के बोर्ड लगाने , आपातकालीन गेट के प्रवेश द्वार पर काउकेचर , 4 मास्किटो ट्यूब लाईट लगाये जाने की मंजूरी दी गयी तथा 5 पेशेंट ट्राली दानदाताओ से प्राप्त करने अथवा खरीदने की स्वीकृति दी गयी .

आयोजित बैठक में अस्पताल की सुरक्षा एवं सेवाओ में वृद्धि के लिए 5 सुरक्षा गार्ड , 2 नर्सिंग कर्मी , दो फार्मासिस्ट , स्वास्थ्य मार्गदर्शक , 4 डी डी सी हेल्पर , एक रिलीवर , के रूप में संविदा कर्मी की सेवाओ के साथ संस्थान पर आर एम् आर एस के तहत कार्यरत संविदा कर्मी की सेवाए सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से नियमानुसार भुगतान का प्रस्ताव पारित किया गया .

कार्यरत संविदा कर्मियों को राज्य सरकार के श्रम विभाग के जारी आदेशो की पालना में बढ़े हुए मानदेय के नियमानुसार भुगतान की स्वीकृति दी गयी .

बंद पड़े नेत्र आपरेशन थियेटर चालू करने की प्रक्रिया में जे एल एन अस्पताल अजमेर से टीम बुलवाकर रिपोर्ट प्राप्त कर कार्यवाही किये जाने की मंजूरी दी गयी .

अस्पताल के आपातकालीन गेट के बाहरी व खुले स्थान को छावनी परिषद नसीराबाद के माध्यम से कार्य कराए जाने के प्रस्ताव को पारित किया .

बैठक के दोरान सिसोदिया को नसीराबाद नगर पालिका पार्षद प्रशांत मेहरा द्वारा हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में डिस्पेंसरी खोलने तथा अस्पताल में व्याप्त समस्याओ को लेकर ज्ञापन सोपा गया .




Body:अतुल सेठी संवाददाता नसीराबाद9414379851Conclusion:RJC10078
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.