अजमेर. पर्यावरण के लिए पॉलिथीन घातक है इसके कई दुष्परिणाम है. जिससे मानव जीवन को खतरा है. बावजूद इसके पॉलिथीन का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है. हालांकि पॉलिथीन की रोकथाम के लिए कानून भी है मगर इसकी पालना नहीं हो रही है. लिहाजा आवश्यक है कि आम जनों प्रेरणा से पॉलिथीन के उपयोग करने से बचे नगर निगम के मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूकता रैली निकाली.
गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को न केवल रवाना किया बल्कि खुद भी रैली में शामिल हुए. पॉलिथीन वह एक बार उपयोग की जाने वाली प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के स्लोगन लिखे बैनर पोस्टर लेकर अधिकारी और कर्मचारी शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए गांधी भवन पहुंचे. जहां गहलोत ने पॉलिथीन और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई.
पढ़ें- मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के पांच जिलों में जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट'
गहलोत ने बताया कि स्वंय प्रेरणा से पॉलिथीन एवं प्लास्टिक का उपयोग छोड़ने के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए रैली के माध्यम से अपील की गई है. साथ ही प्रशासन से भी आग्रह किया गया है कि उन फैक्ट्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए जहां इनका निर्माण हो रहा है.
पढ़ें- जयपुर में बच्चा चोर की अफवाह पर युवक की पिटाई
इसी के साथ उन्होंने कहा कि नगर-निगम लगातार पॉलिथीन और प्लास्टिक की रोकथाम के लिए कार्यवाही कर रहा है. शहर के प्रथम नागरिक की पहल से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि आमजन की सेवा प्रेरणा और गहलोत की पहल साथ ही नगर निगम के प्रयास से अजमेर पॉलिथीन एवं प्लास्टिक मुक्त होने की दिशा में कितना आगे बढ़ता है.