अजमेर. पुलिस शहिद दिवस के उपलक्ष्य में अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने शहीद पवन चौधरी के परिवार का सम्मान किया. आईजी कार्यालय में मीटिंग हॉल में शहिद कांस्टेबल पवन चौधरी के माता पिता, पत्नी, भाई और बच्चों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. आईजी ने परिजनों को पुलिस परिवार के सदस्य के तौर पर हमेशा सुरक्षा और सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर पवन चौधरी के पिता बोदू लाल ने कहा कि 'मेरे बेटे के साथ जो हुआ वह पुलिस ने अन्य किसी सिपाही के साथ ना हो'.
आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि 11 अप्रैल 2021 को तस्करों को रोकने का प्रयास कर रहे कांस्टेबल पवन चौधरी और ओंकार की गोली लगने से मौत हो गई. दोनों का बलिदान विभाग कभी नहीं भूलेगा. यह घटना हमेशा याद रहेगी. इस घटना ने पुलिस को भी सबक दिया है. उन्होंने कहा कि शहीद कांस्टेबल पवन चौधरी और ओंकार के परिजन कि सुरक्षा और सहयोग का दायित्व विभाग का है. उस घटना में फरार सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. एक आरोपी अभी फरार चल रहा है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें. जोधपुर में राजे के बाद अब पूनिया के समर्थक करेंगे शक्ति प्रदर्शन!
भीलवाड़ा में भी शहीद कांस्टेबल ओंकार के परिजनों का सम्मान किया गया. इस मौके पर शहीद कांस्टेबल पवन चौधरी के पिता बोदू लाल ने कहा कि बेटे पवन के साथ जो हुआ वह अन्य किसी और पुलिसकर्मी के साथ भविष्य में ना हो. उन्होंने कहा कि सरकार को पुलिसकर्मियों को हथियार उपलब्ध करवाने चाहिए ताकि वह ड्यूटी पर निहत्था ना रहे. इधर शहीद कांस्टेबल पवन चौधरी के भाई जुगराज चौधरी ने बताया कि पवन चौधरी का पुत्र 11 वर्ष का है. उसकी पत्नी अंकार देवी पति की मृत्यु के बाद से ही मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं.
यह भी पढ़ें. प्रशासन शहरों के संग अभियान की धीमीगति से सीएम गहलोत नाराज, दीवाली के बाद सभी कलेक्टरों की जयपुर में लेंगे क्लास
उन्होंने कहा कि पहले विभाग में मृतक के आश्रित के लिए नोकरी रिजर्व रखी जाती थी लेकिन विभाग में यह नियम समाप्त हो गया है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि नियमों में शिथिलता प्रदान की जाए. जिससे 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के उपरांत पवन चौधरी के पुत्र रिहांश चौधरी को नौकरी मिल सके. कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन भीलवाड़ा एसपी और वर्तमान में अजमेर एसपी का दायित्व संभाल रहे विकास शर्मा भी मौजूद रहे.
पड़ोसी करता है परेशान
आईजी एस सेंगाथिर जब शहीद कॉन्स्टेबल पवन चौधरी के परिजनों से उनकी कुशलक्षेम जान रहे थे, तभी पवन चौधरी की माता टिकिया देवी रोने लगी. जब उनसे रोने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनका पड़ोसी शराब पीकर हर रोज उनके साथ गाली गलौज करता है.
शहीद कांस्टेबल पवन चौधरी की पत्नी अंकारा को भी गालियां देता है. इस पर आईजी एस सेंगाथिर ने कहा कि आपको पहले ही बता देना चाहिए था. आईजी ने तत्काल एसपी विकास शर्मा को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. साथ ही परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर एसपी से मिलने के लिए कहा है.