बिजयनगर (अजमेर). ब्यावर रोड स्थित ग्राम बडा आसन में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Married woman suspicious death in Alwar) गई. महिला की मृत्यु के बाद महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. परिजनों ने महिला के सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगाए और राजकीय चिकित्सालय में पुलिस से कर्रवाई की मांग करने लगे.
महिला के चाचा प्रभूलाल मेघवंशी ने आरोप लगाया कि उनकी भतीजी की उसके ससुराल वालों ने हत्या की है. भतीजी की मौत की सूचना ससुराल वालों ने नहीं दी. चिकित्सालय के चिकित्सकों के कहने पर सूचना दी गई. महिला के पिता गोपाल लाल ने बिजयनगर पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि मृतका के पति ने किसी तरह का विवाद न होने की बात कही है. इससे पहले महिला को राजकीय चिकित्सालय बिजयनगर लाया गया, जहां डाक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया. सूचना पर बिजयनगर पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया ओर शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा.
पढ़ें: अलवर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया जहर देकर हत्या का आरोप