ETV Bharat / state

अजमेर: केकड़ी में बाजार खुलने का बदला समय

अजमेर जिले के केकड़ी उपखंड कार्यालय में प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक की. अब केकड़ी के बाजार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे. 6 बजे के बाद जो भी दुकानदार दुकान खोलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी व्यापारिक संगठनों की सहमति के बाद ये फैसला लिया गया.

rajasthan news,  corona case in ajmer,  corona virus,  Market opening time in kekri,  Market opening time in ajmer
केकड़ी में बाजार खुलने का समय बदला
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 9:50 PM IST

केकड़ी (अजमेर). कोरोना वायरस के कहर के बीच बुधवार को केकड़ी उपखंड कार्यालय में प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक की. उपखं[ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में केकड़ी शहर में दुकान खोलने के समय में बदलाव करने के संबंध में फैसला लिया गया. प्रशासन ने यह फैसला त्योहारों के सीजन को देखते हुए लिया.

सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे बाजार

उपखंड अधिकारी ने बताया कि केकड़ी के बाजार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे. 6 बजे के बाद जो भी दुकानदार दुकान खोलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी व्यापारिक संगठनों की सहमति के बाद ये फैसला लिया गया. जिससे की क्षेत्र में इस नियम का पालन आसानी से करवाया जा सके. सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि त्योहारों का सीजन चल रहा है. ऐसे में बाजारों में भीड़ काफी ज्यादा हो गई है. कोरोना का संक्रमण भी तेजी से फैलता जा रहा है. इसलिए शाम 6 बजे के बाद दुकान खोलने के फैसले पर रोक लगा दी गई है.

पढ़ें: धौलपुरः कोरोना पॉजिटिव दंपत्ति की दोनों बेटियां भी कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा हुआ 9

उपखंड अधिकारी ने बताया कि राखी के त्योहार के बाद रविवार को शहर में पूर्ण लॉकडाउन रखा जाएगा. कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सुपर स्प्रेडर की जांच करवाई जाएगी. शहर के सभी सरकारी कार्यालयों जैसे बैंक, एलआईसी दफ्तर, फाइनेंस कंपनी सहित अन्य सभी निजी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लेने के आदेश दिए गए हैं. अजमेर की बात करें तो 1741 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. 38 मरीजों की मौत हो चुकी है तो 981 पेशेंट कोरोना से रिकवर हो गए हैं. जिले में 722 एक्टिव केस हैं.

केकड़ी (अजमेर). कोरोना वायरस के कहर के बीच बुधवार को केकड़ी उपखंड कार्यालय में प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक की. उपखं[ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में केकड़ी शहर में दुकान खोलने के समय में बदलाव करने के संबंध में फैसला लिया गया. प्रशासन ने यह फैसला त्योहारों के सीजन को देखते हुए लिया.

सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे बाजार

उपखंड अधिकारी ने बताया कि केकड़ी के बाजार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे. 6 बजे के बाद जो भी दुकानदार दुकान खोलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी व्यापारिक संगठनों की सहमति के बाद ये फैसला लिया गया. जिससे की क्षेत्र में इस नियम का पालन आसानी से करवाया जा सके. सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि त्योहारों का सीजन चल रहा है. ऐसे में बाजारों में भीड़ काफी ज्यादा हो गई है. कोरोना का संक्रमण भी तेजी से फैलता जा रहा है. इसलिए शाम 6 बजे के बाद दुकान खोलने के फैसले पर रोक लगा दी गई है.

पढ़ें: धौलपुरः कोरोना पॉजिटिव दंपत्ति की दोनों बेटियां भी कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा हुआ 9

उपखंड अधिकारी ने बताया कि राखी के त्योहार के बाद रविवार को शहर में पूर्ण लॉकडाउन रखा जाएगा. कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सुपर स्प्रेडर की जांच करवाई जाएगी. शहर के सभी सरकारी कार्यालयों जैसे बैंक, एलआईसी दफ्तर, फाइनेंस कंपनी सहित अन्य सभी निजी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लेने के आदेश दिए गए हैं. अजमेर की बात करें तो 1741 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. 38 मरीजों की मौत हो चुकी है तो 981 पेशेंट कोरोना से रिकवर हो गए हैं. जिले में 722 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.