अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राजस्थान राज्य गांधी स्मारक निधि के संयुक्त तत्वधान में 20 नवंबर रविवार को महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा (Mahatma Gandhi Sarvodaya Vichar Exam) का आयोजन होगा. विद्यार्थियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों और सिद्धांतों से रूबरू कराने के लिए महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा होगी. परीक्षा में राज्य के विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 और महाविद्यालय में अध्ययनरत नियमित परीक्षार्थी भाग ले सकेंगे.
बोर्ड के सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए विद्यालय और महाविद्यालय स्तर के कुल 75 हजार 913 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए तीन ग्रुप होंगे. इसमें विद्यालय के कक्षा 1 से आठवीं के विद्यार्थी ग्रुप एक, कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी ग्रुप दो और महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी ग्रुप तीन की परीक्षा में भाग लेंगे.
ग्रुप एक परीक्षा का प्रश्न पत्र 50 अंकों और ग्रुप दो और ग्रुप 3 की परीक्षा का प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा. परीक्षा अवधि 90 मिनट होगी. यह परीक्षा दोपहर 2:00 से 3:30 बजे के सत्र में होगी. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों और नजदीकी शहरी क्षेत्र में 259 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं.
संबंधित शाला प्रधान और महाविद्यालय के प्राचार्य पूर्व में आवेदन करते समय प्रयुक्त user-id और पासवर्ड से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रवेश पत्रों की हार्ड कॉपी मुद्रित कर प्रमाणीकरण के बाद संबंधित परीक्षार्थी को वितरित करेंगे. ऑनलाइन प्रवेश पत्रों एवं परीक्षा केंद्र की सामग्री डाउनलोड संबंधी समस्या के लिए 0145-2632865,2627454 तथा अन्य सहायता के लिए बोर्ड नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0145-2632866,2632867,2632868 पर संपर्क किया जा सकता है.