अजमेर. अग्रवाल समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन की 5143वीं जयंती को लेकर अग्रवाल समाज पहली बार 11 दिवसीय महोत्सव का आयोजन कर रहा है. महोत्सव में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्साह है. महोत्सव की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ की गई.
बता दें कि ध्वजारोहण से पहले समाज की महिलाओं और पुरुषों ने वाहन रैली निकाली. इनमें साइकिल, दुपहिया और चौपहिया वाहनों के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग केसरगंज सीताराम की बगीची में जुटे. जहां अग्रवाल पाठशाला में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया. मार्ग में कई जगह रैली का फूल बरसाकर स्वागत किया गया.
पढ़ें: सलमान खान को धमकीः लिखा- 'मेरे कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है'
वहीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अग्रवाल समाज में जबरदस्त उत्साह है. बता दें कि 11 दिवसीय महोत्सव में जयंती समिति की ओर से विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम प्रति दिन आयोजित होंगे. इस क्रम में शाम को मदार गेट पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है. जिसमें सभी समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है.