अजमेर. अजमेर ग्रामीण के पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंचों के आरक्षण लॉटरी निकाली गई. जिला निर्वाचन आयोग के निर्देशन में अजमेर ग्रामीणों की 41 ग्राम पंचायतों पर लॉटरी निकाली गई है.
जिले की पंचायत समितियों में सरपंचों के लिए आरक्षित हुए पद इस प्रकार हैं-
अजमेर ग्रामीण के पीसांगन, भिनाय और सरवाड़ पंचायत समिति के पंचायतों की लॅाटरी निकाली गई. इस दौरान एससी, एसटी, ओबीसी, जेनरल के साथ ही महिलाओं को बराबर का अधिकार भी दिया गया. अजमेर एसडीएम आर्तिका शुक्ला द्वारा सभी ग्राम पंचायतों को लेकर लॉटरी की व्यवस्था की गई. इस मौके पर 6 ग्राम पंचायतों को एससी में रखा गया. जिसमें 3 एससी महिला शामिल हैं. वहीं 9 ग्राम पंचायतों को ओबीसी कोटे में रखा गया. जिसमें 4 ओबीसी महिला के लिए लॉटरी निकाली गई. वहीं बची हुई सभी सीटों में से 13 ग्राम पंचायतों के लिए सामान्य महिला की लॉटरी निकली.
यह भी पढ़ें. ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स से पहले दुरुस्त हों मूलभूत सुविधाएं: सैयद इमरान चिश्ती
ग्राम पंचायत के बाद वार्ड स्तर पर आरक्षण के तहत अलग-अलग वार्डो की लॉटरी भी निकाली गई. जहां समस्त लॉटरी प्रक्रिया के बाद मतदाता सूचियों के प्रकाशन का कार्य तेजी से होगा. अजमेर में इस बार परिसीमन में सराणा और बासेली पंचायत समिति नई बनाई गई है. वहीं कई पंचायत समितियों में बदलाव भी किया गया. जिसके चलते मतदाता सूची में समय लगेगा.
जिला निर्वाचन विभाग अपनी व्यवस्थाओं में जुड़ चुके हैं. जहां कलेक्ट्रेट में निकाली गई लॉटरी के दौरान तहसीलदार प्रीति चौहान और अजमेर उत्तर उपाधीक्षक डॉ प्रियंका चौधरी मौजूद रही. आरक्षण लॉटरी के बाद सरपंच बनने का मंसूबा पाले बैठे कई लोगों की आशाओं पर पानी फिर गया. वहीं कईयों के चेहरे खिल उठे.