पुष्कर (अजमेर). लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार रात पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम होकरा पंहुचे. जहां उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी के पुत्र की शादी में शिरकत की.
दरअसल पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम होकरा के एक निजी होटल में विवाह सम्हारोह आयोजित किया जा रहा है. जिसमे देशभर से कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने आ रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार रात तमाम सुरक्षा लवाजमे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होकरा पंहुचे. बिरला ने बारात सहित विभिन्न वैवाहिक रस्मों में माहेश्वरी परिवार के साथ भाग लिया. ओम बिरला ने इस यात्रा को निजी बताते हुए मीडिया से दूरी बनाए रखी.
पढ़ेंः अजमेर पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला..सांसद भागीरथ चौधरी ने किया स्वागत
इस दौरान अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी और भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा भी मौजूद रहे. मौके पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ओर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने पुलिस जवानों के साथ व्यवस्थाओ को संभाले रखा. गौरतलब है कि 27 नवम्बर से 29 नवम्बर तक आयोजित होने वाले इस विवाह समारोह में देश भर से कई बड़ी हस्तियां शिरकत कर रही हैं. जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने आयोजन स्थल पर विशेष सुरक्षा व्यवस्थाए कर रखी है.