अजमेर. वन क्षेत्र में मिले मरे हुए तेंदुए का शनिवार को पोस्टमार्टम का प्रयास किया गया. हालांकि तेंदुए का शव इतना सड़-गल गया था कि पोस्टमार्टम नहीं हो सका. बताया जा रहा है कि तेंदुए पर सेही ने हमला कर दिया था. तेंदुए के शरीर में सेही के 2 से 3 कांटे भी धंसे हुए मिले हैं.
बता दें कि वन विभाग की टीम ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लिया. शनिवार को वन विभाग की ओर से तेंदुए का पोस्टमार्टम का प्रयास किया गया. बाद में तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. बताया जा रहा है कि तेंदुए की मौत सेही के हमले से हुई है. तेंदुए के शरीर पर सेही के 2 से 3 कांटे भी धसे हुए मिले हैं. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तेंदुए का शव 15 से 20 दिन पुराना है.
पढ़ेंः सेही का शिकार कर घायल हुई पैंथर नीलम, आपसी संघर्ष में एक शावक की मौत
अजयसर के वन क्षेत्र में मवेशी चराते हुए कुछ ग्रामीणों को तेंदुए का सड़ा-गला शव देखा था. शव से तेज दुर्गंध आ रही थी. मामला शुक्रवार देर शाम का है. ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्र के रेंजर देशराज मेघवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने तेंदुए के सड़े गले शव को अपने कब्जे में ले लिया और तेंदुए के शव को जयपुर रोड स्थित घुघरा नर्सरी ले जाया गया. जहां शनिवार को तेंदुए का पोस्टमार्टम करने का प्रयास किया गया. मेडिकल बोर्ड में डॉ सुधाकर सैनी, डॉ रिपु मधुकर और डॉ मनीष जैन शामिल रहे. वहीं सिविल लाइंस थाना मौके पर मौजूद रहा. तेंदुए के शरीर पर 2 से 3 सेही के कांटे पाए गए.
पढ़ेंः राजस्थान: पेड़ से उल्टा लटका मिला मृत तेंदुआ, 24 घंटे में 2 तेंदुए की मौत, 1 घायल, 1 बीमार
नहीं हो पाया पोस्टमार्टमः तेंदुए के शरीर का पूरी तरह से गल जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. तेंदुए की 30 फीसदी चमड़ी ही मिली है. वही तेंदुए का मांस पूरी तरह से गल चुका था. इस कारण तेंदुआ मादा थी या नर, इसके बारे में भी पता नहीं चल पाया है. गौरतलब है कि गत 14 मई को अजमेर की हैप्पी वैली वन क्षेत्र में पैंथर की लाश मिली थी. तब भी पैंथर के शरीर पर सेही के कांटे मिले थे. गौरतलब है कि भूख के कारण जंगल में शिकार की तलाश के दौरान तेंदुए सेही पर हमला कर देते हैं. कई बार सेही के कांटे से तेंदुए जख्मी हो जाते हैं. जख्म के कारण संक्रमण से तेंदुए की मौत हो जाती है. इस वर्ष सेही के हमले से तेंदुए की यह दूसरी मौत है.