ब्यावर (अजमेर). ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत की ओर से रविवार सुबह से जारी भूख हड़ताल का परिणाम 5 घण्टे बाद आ गया. ब्यावर कोविड प्रभारी और आबकारी आयुक्त विशाल दवे और उपखंड अधिकारी रामप्रकाश की ओर से दो दौर में की गई वार्ता के बाद विधायक की मांगों को स्वीकार किया गया. पूर्ण सहमति के बाद दवे ने जूस पिलाकर विधायक का धरना समाप्त करवाया.
करीब 11.15 बजे शुरू हुए धरने के बाद उपखण्ड अधिकारी रामप्रकाश ने पहले दौर की वार्ता की जिसमें व्यवस्थाओं को सुधारने और ऑक्सीजन की आपूर्ति सम्बन्ध में चर्चा हुई और विधायक 500 के बजाय कम से कम ब्यावर को 300 सिलेंडर की व्यवस्था करने पर अड़े रहे. दूसरे दौर में सरकार की ओर से नियुक्त आबकारी आयुक्त विशाल दवे ने विधायक से समझाइश कर भूख हड़ताल को समाप्त करवाया.
दवे ने तत्काल अमृतकौर अस्पताल की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के लिए कहा और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को लेकर हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया. मौके पर ही दवे ने विधायक को ब्यावर के लिए 305 सिलेंडर और 17 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर की पूर्ण व्यवस्था होने की बात कही. दवे ने कलेक्टर के निर्देश पर खाली सिलेंडर को भरवाने और ब्यावर में आवश्यक पूर्ण आपूर्ति करवाने का आश्वाशन भी दिया. इसके अलावा बन्द पड़े वेंटिलेटर को भी शीघ्र चालू करवाने की बात कही.
विधायक ने चिकित्सकों और स्टाफ की कमी पर उठाई मांग पर दवे ने कलेक्टर के निर्देश पर शीघ्र डिग्रीधारी नर्सिंग कर्मियों को अस्पताल में लगाने के निर्देश बताए. इसके अलावा जल्द चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए व्यवस्था का प्रक्रम बताया. सभी मांगों पर व्यवस्था करने की बात पर विधायक ने सहमति जताई और अपना धरना समाप्त किया.
दवे ने विधायक का भी सहयोग मांगते हुए इस महामारी के खिलाफ जंग में लड़ने हेतु हमेशा तैयार रहने की बात कही. दवे ने विधायक को जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त की. धरना और भूख हड़ताल समाप्त होने और भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने विधायक का आभार जताया.